आग लगने पर फौरन दौड़े दमकल, अधिकारियों की निगरानी में हुई मॉक ड्रिल

आग लगने पर फौरन दौड़े दमकल अधिकारियों की निगरानी में हुई मॉक ड्रिल
By सुशील कुमार झा
अधिकारियों की कार्यकुशलता और फुर्तीलापन को परखने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया ।भारत पेट्रोलियम के दीपों में आग लगने के मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। भारत पेट्रोलियम के डिपो में गुरुवार को मॉक ड्रिल से सुरक्षा व्यवस्था परखी गई। मॉक ड्रिल के दौरान आग लगने पर बचाव के इंतजामों को जांचा गया। दोपहर करीब 12 बजे टैंकर लोड करते समय ऑयल लीक होने के बाद लगी आग पर काबू पाने के प्रयास के साथ ही दमकल व पुलिस अधिकारी को सूचना दी गई।
मौके पर अग्निरोधक कपड़े पहने सुरक्षाकर्मियों व अन्य ने अपना प्रदर्शन किया ।गुरुवार की दोपहर बारह बजे थिथोंला, लंढोरा स्थित भारत पैट्रोलियम कार्पोरेशन के एलपीजी बोटलिंग प्लांट मे आग से होने वाले हादसे को रोकने और आग को काबू करने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमे कर्मचारियो ने भारत गैस बॉटलिंग प्लांट मे आग लगाकर उस पर काबू पाने के लिये अभ्यास किया।
प्रदर्शन में कर्मचारी दिखाया कि आग पर जल्द से जल्द कैसे काबू पाया जा सकता है। घायलों की किस तरह मदद की जा सकती है कैसे रेस्क्यू किया जा सकता है । स्टॉक, एलपीजी गैस भंडारण, कार्यालय दस्तावेज़ और घटनास्थल के नजदीक के लोगों को किस तरह से महफूज रखते हुए आग पर काबू पाया जा सकता है।
अधिकारियों का कहना है कि जिस तेजी के साथ आग पर काबू पाने और घायलों को मदद पहुंचाने के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन मॉक ड्रिल में देखने को मिला है। यह काबिले तारीफ भी है लगातार कर्मचारियों को आधुनिक ट्रेनिंग भी दी जा रही है । जिससे सच की घटना के दौरान 100 रन बचाव राहत का काम किया जा सकें।
इस अवसर पर भारत गैस बॉटलिंग प्लांट के प्रादेशिक प्रबन्धक जॉन थॉमस, प्रादेशिक समन्वयक मदन लाल, एचएसई अधिकारी चेतन शर्मा, अक्षिता अरोड़ा अभियांत्रिकी अधिकारी कुमार सुदीप शर्मा, प्लानिंग अधिकारी वरुण कुश, आईओसीएल के सुरक्षा अधिकारी दीपक राणा, एचपीसीएल के सुरक्षा अधिकारी शुभम गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर कंट्रोल के हरि बल्लभ, आदि लोग उपस्थित थे।