गुलदार के हमले में 12 साल के बच्चे की हुई मौत
गुलदार के हमले में 12 साल के बच्चे की हुई मौत
By आशीष धानिया
साहूवाला वन रेंज के भोगपुर के रहने वाले 12 साल के विशाल नाम के बच्चे पर गुलदार ने हमला बोल दिया। जिसमें बच्चे की मौत हो गई। अपने घर में नल से पानी पी रहा था कि उसी दौरान घर में घुसकर गुलदार ने बालक पर हमला कर दिया । पास के गन्ने के खेत में खींचकर विशाल को ले गया,हालांकि उस दौरान ग्रामीणों ने बाघ से बालक को छुड़ाने के लिए काफी मशक्कत की। लेकिन विशाल को न बचा सकें।
आनन फानन में घायल विशाल को सीएचसी अफजलगढ़ ले जाया गया जहाँ पर सरकारी चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया । परिजनों का कहना है पिछले काफी वक्त से गुलदार रिहायशी इलाके में दिखाई दे रहा था जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने वन विभाग से की थी। मगर गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया जिसका खामियाजा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उठाना पड़ रहा है ।
फिलहाल जिस तरह से गुलदार लगातार आबादी वाले इलाकों में घुस रहे हैं ऐसे में कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर वन विभाग के अधिकारी इतनी लापरवाही क्यों कर रहे हैं । हाल के दिनों में भी गुलदार के हमले में दो लोगों की मौत हुई थी । प्रशासन को लिखित शिकायत देने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
फिलहाल सरकार ने स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार के हमले से बचाने के लिए सरकार को भी आगे आना होगा ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार के हम लोग की मामले बढ़ते जा रहे हैं फारेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों का कहना है कि वन्य जीव
बीच हो रहे संघर्ष अभियान भी चलाया जा रहा है साथी कैसे गुलदार है जनपद के और आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा