अंतर्राष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का हुआ खुलासा, पांच गिरफ्तार,

देहरादून में अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का हुआ खुलासा
एसटीएफ ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार , संयुक्त राज्य अमेरिका के सीनियर सिटीजन को डरा धमका कर करते थे धोखाधड़ी
By अमित गिरी गोस्वामी
देहरादून
राजधानी देहरादून के थाना वसंत विहार क्षेत्र में एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 21 कंप्यूटर, 8 मोबाइल फोन, आईपैड फॉर्च्यूनर कार और ₹434000 पुलिस ने बरामद किया है । एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर के कर्मी अमेरिका के सीनियर सिटीजन के एस एस एन यानी सोशल सिक्योरिटी नंबर को हैक करके उनके बैंक अकाउंट और निजी जानकारियों को चुरा लेते थे ।
जिसके आधार पर वीओआईपी का इस्तेमाल करते हुए उन्हें फोन करते थे कि जो खाते का इस्तेमाल किया जा रहा है उससे संबंधित दूसरा खाता ड्रग ,वेश्यावृति ,स्मगलिंग और जुए के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में खाताधारक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती हैं। उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है ।
लॉकडाउन के दौरान अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर से सीनियर सिटीजन को बीमा कंपनियों के नाम पर उन्हें गिफ्ट देने का झांसा देकर लाखों डॉलर की धोखाधड़ी की गई ।जिसके जरिए फर्जी कॉल सेंटर के संचालक देश में करोड़ों रुपया इकट्ठा करते थे गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि फर्जी कॉल सेंटर का संचालक दिल्ली में बैठा है जो विदेशों के सीनियर सिटीजन के एस एस एन नंबर को उपलब्ध कराता था ।
व्हाट्सएप के जरिए सारी जानकारी फर्जी कॉल सेंटर के कर्मियों को दी जाती थी जिसके आधार पर कर्मी पुलिस अधिकारी, कस्टम अधिकारी बन कर लोगों को डरा धमका कर लाखों रुपए हड़प लेते थे। फिलहाल पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है कि आखिर कितने दिनों से देहरादून में फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था। अब तक कितने सीनियर सिटीजन के साथ धोखाधड़ी की गई है। मामला अंतरराष्ट्रीय होने की वजह से सीनियर सिटीजन किसी तरह से कोई शिकायत नहीं कर पाते थे।
जिसका फायदा फर्जी कॉल सेंटर के संचालक ले रहे थे फिलहाल आरोपी दानिश पुत्र चंदू अत्री नई दिल्ली उम्र 25 साल, संदीप गुप्ता पुत्र राम नयन उम्र 22 साल नई दिल्ली, अर्चित विलफ्रेड पुत्र सुरक्षित रोनन उम्र 26 साल देहरादून ,नारायण अधिकारी पुत्र जग पाराशर अधिकारी उम्र 21 साल दिल्ली, आयुष्मान मल्होत्रा पुत्र अजय मल्होत्रा नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है डीजीपी अशोक कुमार ने एसटीएफ के अधिकारियों को ₹20000 इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम को भी प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गई है । फिलहाल बड़ा सवाल है कि अंतर्राष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी कब होगी ?