श्री राम मन्दिर निर्माण के लिये निधि समर्पण कार्यक्रम की हुई शुरुआत :
श्री राम मन्दिर निर्माण के लिये निधि समर्पण कार्यक्रम की हुई शुरुआत :
मुज़ेहना : गोंडा
अयोध्या में प्रभु श्री राम मन्दिर निर्माण में जन सहयोग के आगाज के लिए ब्लॉक से सरयू सभागार में रामलला की टोली का निधि समपर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संघ समन्वय समिति के पदाधिकारी राम तीरथ वर्मा विधायक विनय कुमार द्विवेदी के बड़े भाई ओंकार वन महंत सन्त छोटे बाबा, संघ खण्ड संचालक धर्म प्रकाश शुक्ल तिलक धर दूबे जय प्रकाश द्विवेदी उर्फ़ जेपी भैया ने आराध्य भगवान श्री राम के चित्र पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की शुरुआत की।
सभा में ब्लॉक क्षेत्र विभिन्न ग्राम पंचायतों से रामलला की टोली के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सभी के द्वारा प्रभु श्री राम के चित्र पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम के मूल उद्देश्य पर चर्चा की गयी। संघ के खण्ड संचालक धर्म प्रकाश शुक्ल ने मन्दिर निर्माण के लिए कार सेवको के संघर्षों की याद दिलाते हुए पांच सौ वर्षो से आस्था के मार्मिक द्वन्द पर अपना उद्बोधन दिया। जिस पर सभागार श्री राम के नारे से गूँज उठा। उसके बाद सोनबरसा पोखरा मठ के महंत छोटे बाबा ने अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए आराध्य प्रभु श्री राम मन्दिर के लिए निधि समपर्ण के इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। निधि समर्पण अभियान के इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अथिति के रूप में उपस्थित ओंकार वन महंत द्वारा दस हजार रूपये निर्माण निधि को समर्पित किया ।
कार्यक्रम में संघ पदाधिकारियों के साथ भाजपा के कार्यकर्ता निधि समर्पण अभियान प्रमुख तिलकधर दुबे, स्वयं सेवक संघ खण्ड बौद्धिक प्रमुख मुकेश मिश्रा ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, किसान मजदूर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश द्विवेदी उर्फ़ जेपी भैया, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।