एआईएमआईएम ने निकाला रोड शो

एआईएमआईएम ने निकाला रोड शो
सुशील कुमार झा
लंढौरा एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने लंढौरा में रोड शो निकाला रोड शो के बाद कस्बे के बारात घर में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नय्यर काज़मी ने केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कृषि बिल वापस लेने की मांग की है। इस दौरान 2 दर्जन से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई है।
कस्बा लंढोरा में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काज़मी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा व कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू है इन दलों ने हमेशा अल्पसंख्यकों व दलितों का वोट लेकर उल्लू बनाया है। उन्होंने कहा कि देश में यदि कोई अल्पसंख्यकों दलितों व पिछड़े वर्ग की हितैषी पार्टी है तो वह एआईएमआईएम है उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा व बसपा की नीतियों से जनता तंग आ चुकी है उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बूथ स्तर पर अपना संगठन खड़ा कर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा संसद हो या फिर सड़क या मैदान एआईएमआईएम हमेशा जनहित के मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ती आई है।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जनविरोधी नीतियों पर को लागू करने वाली पार्टियों को छोड़कर पार्टी में जुड़ने की जरूरत है। इस दौरान 2 दर्जन से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । इससे पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं ने लंढौरा में रोड शो भी निकाला। इस मौके प्रदेश सचिव राशिद राणा, जिलाध्यक्ष मजाहिर हसन, जिला सचिव जीशान, विधनसभा सचिव नौशाद, लुकमान, आबाद आदि मौजूद रहें।