पूणे के कोविड 19 वैक्सीन के सिरम इंस्टीट्यूट में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

पुणे के कोविड वैक्सीन के सिरम इंस्टीट्यूट में लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान, बचाव राहत का काम जारी
ब्यूरो रिपोर्ट
पुणे की सिरम इंस्टीट्यूट कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर सुर्खियों में आई थी। आज इंस्टिट्यूट के कई फ्लोर में आग लगने की बात सामने आई है । फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने की कोशिश कर रही है। लगातार बचाव राहत का काम किया जा रहा है। इंस्टिट्यूट सीईओ अदर पूनावाला का कहना है कि आग लगने की वजह से किसी तरह से कैजुअलिटी सामने नहीं आई है। इंस्टिट्यूट के सीईओ ने न्यूज़ एजेंसी ए एन आई को जानकारी दी है जिसके मुताबिक जान माल के नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
उनका कहना है कि इंस्टिट्यूट के एक यूनिट का अलग काम चल रहा था जहां पर कई और फ्लोर बनाए जा रहे थे जिस में आग लगी है। कोविड-19 की वैक्सीन और दूसरी दवाओं के यूनिट में आग का कोई असर नहीं है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है । आग कैसे लगी और इसकी क्या वजह है इसे भी पता लगाया जा रहा है। मौके पर आप पहुंचकर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बहुमंजिला इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था । उसी में आग लगी है और जिस तरह से आग लगी है। उसके बारे में अभी कोई बात सामने नहीं आई है कि आखिर आग क्या शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी या इसकी कोई और वजह थी ?
गनीमत की बात यह है कि जिस यूनिट में कोविड 19 की वैक्सीन का उत्पादन हो रहा है। उस साइड में फिलहाल आग नहीं लगी है। इस तरह से सिरम इंस्टीट्यूट के अधिकारियों का मानना है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा और इसके बाद आकलन किया जाएगा कि आखिर क्यों लगी और कैसे लगी उनका कहना है कि इसके बाद ही यह बात भी साफ हो पाएगी कि आखिर आग से कितना नुकसान हुआ है । लेकिन अभी तक बताया जा रहा है कि लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। सिरम इंस्टीट्यूट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल के दिनों में दौरा किया था जहां पर कोविड-19 के वैक्सीन बनाई जा रही हैं।