20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा

20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा
सुशील कुमार
लंढौरा। 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष सादाब शम्स ने भुक्कनपुर गांव में पेयजल योजना के तहत बन पानी की टंकी का निरीक्षण किया। निर्माण में पारदर्शिता बरते जाने की हिदायत दी ।अल्पसंख्यको के लिए चलाई जा रही सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।और पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया।
भुक्कनपुर गांव में पेयजल योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है ।दर्जा धारी मंत्री सादाब शम्स गुरुवार को गांव में पहुंचे। टँकी का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए।बाद में वह ग्राम प्रधान सफदर अली के आवास पर पहुंचे जंहा उन्होंने कहा कि सरकार ने अल्पसख्यको के लिये कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई है।जिनका लाभ जनता को उठाना है ।उन्होंने कहा कि यदि राजनीति में अल्पसख्यको का दखल नही होगा तो समाज का उत्थान संभव नही है ।इसलिए आप लोगों भाजपा में शामिल होकर अपने बच्चों के भविष्य को संवारना होगा। भाजपा ही एक पार्टी है जो सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है इस मौके पर गौरव चौधरी, सफदर अली , प्रेमगिरि आदि मौजूद रहे।