मासूम के आँख का आपरेशन कराने के लिए नही हैं पैसे, लगाई मदद की गुहार

मासूम के आँख का आपरेशन कराने के लिए नही हैं पैसे, लगाई मदद की गुहार
By प्रदीप शुक्ला
मुज़ेहना : गोंडा
विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बेलहरी के निवासी रतना देवी पत्नी भवानी प्रसाद पाण्डेय का पांच वर्षीय बेटा कुपोषण का शिकार है , आखों से दिखाई नही देता दोनों पैर भी काम नही करते ,गरीब लाचार माता पिता अपने पांच वर्ष के बेटे की आँखों का इलाज कराने के लिए पैसे नही जुटा पा रहे हैं। मगर आर्थिक मदद नही मिल रही हैं। उन्होंने बताया की कई बड़े डॉक्टरों को दिखाया जा चुका है आँखों की रौशनी वापिस लाने के लिए आपरेशन ही आखिरी उम्मीद बची है लेकिन आपरेशन में आने वाला खर्च वहन कर पाने की स्थिति में परिवार नही है।
बेटे की आँख का आपरेशन कराने में मदद के लिए पूर्व के दोनों ग्राम प्रधान सहित विधायक मेहनवन से भी गुहार लगाई गयी किन्तु कोरा आश्वासन ही मिला अब तक किसी प्रकार की सहायता नही हो पाई है, भवानी प्रसाद ने बताया है कि आपरेशन कराने के लिए तीस से पैतीस हजार रूपये की ज़रूरत है !
बताते चलें की भवानी प्रसाद गोंडा में झंझरी ब्लॉक के निकट किराए पर कमरा ले कर रह रहे हैं। परिवार का भरण पोषण करने के लिए वे वाहन चलाते हैं जिससे किसी तरह से परिवार गुजर बसर चल रहा है किन्तु बेटे का इलाज करा पाने का सामर्थ्य नही है ।
आर्थिक कमजोरी के चलते सगे सम्बंधियों ने भी मुंह फेर लिया है जिसके चलते वे किराए पर कमरा ले कर आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए गोंडा में रह रहे हैं।, दिव्यांग बेटे की आँखों के आपरेशन के लिए उन्होंने मदद की गुहार लगाई है। फिलहाल उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि जो लोग आर्थिक मदद देना चाहते हैं वह आर्थिक मदद दे सकते हैं इसके लिए साउथ एशिया 24 * 7 भी ऐसे लोगों से आर्थिक मदद करने की अपील कर रहा है जो मासूम का इलाज करा सकते हैं।