अखिलेश यादव ने कसा तंज ,इलाहाबादी अमरूद का नाम क्या हो गया प्रयागराज जी अमरूद ?

अखिलेश यादव ने कसा तंज ,क्या इलाहाबादी अमरूद का नाम बदलकर प्रयागराज जी अमरुद हो गया ?
By अभिमन्यु यादव
2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में जहां सियासी संग्राम मचा हुआ है। वहीं अखिलेश यादव ने अब अमरूद को लेकर निशाना साधा है । अखिलेश यादव ने ट्वीट करके सवाल पूछा है कि इलाहाबादी अमरूद सबसे प्रसिद्ध अमरुद रहा है। ऐसे में क्या इलाहाबादी अमरूद का नाम प्रयागराज जी अमरुद हो गया है ? अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में एक फोटो भी पोस्ट की है। जिसमें अखिलेश यादव अमरूद खरीदते नजर आ रहे हैं । फोटो में अमरूद के विक्रेता के साथ कई और दूसरे समर्थक भी और लोग भी नजर आ रहे हैं। अखिलेश यादव ने जिस लहजे में इलाहाबादी अमरूद को लेकर ट्वीट किया है यह सर्वविदित है कि इलाहाबाद का अमरुद काफी मशहूर है और देश प्रदेश के साथ जिसकी मांग विदेशों तक रही है ?
मगर जिस तरह से अमरूद को लेकर उन्होंने तंज कसा है इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं क्योंकि योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज रख दिया है इसी तरह से फैजाबाद का नाम भी बदल कर अयोध्या रखा गया है। अब अखिलेश यादव इलाहाबादी अमरूद का नाम प्रयागराज जी रखा गया है का सवाल पूछा है ? इसके कई सियासी मायाने निकाले जा रहे हैं । क्योंकि 2022 का विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है समाजवादी पार्टी करो या मरो की स्थिति में है।
2017 के विधानसभा चुनाव के नतीजे सब देख चुके हैं 2019 के लोकसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी 5 सीटों पर सिमट चुकी है। ऐसे में एक के बाद ही समाजवादी पार्टी चुनाव में अपने जनाधार को तो रही है । 2022 का विधानसभा चुनाव एक बार नजदीक आ रहा है ऐसे में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को बूस्टअप करने के लिए जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
मगर जिस तरह से अखिलेश यादव ने अमरुद को लेकर सवाल किया है उसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं मगर अमरूद खाने वालों को क्या ,अमरूद का नाम चाहे इलाहाबादी हो या प्रयागराज जी हो अमरूद खाने वालों को उसके मिठास से ही मतलब है