साउथ एशिया 24 * 7 की खबर का हुआ असर ,मासूम की आंखों के इलाज के लिए आगे आया फाउंडेशन

इंकलाब फाउंडेशन करायेगा पांच वर्ष के युवराज की आखों का इलाज
By प्रदीप शुक्ला
मुज़ेहना : गोंडा
जनपद के मुजेहना ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेहलरी के रहने वाले भवानी प्रसाद पाण्डेय ने अपने दिव्यांग बच्चे की आखों का आपरेशन कराने के लिए मदद की गुहार लगाई थी, परिवार की आर्थिक कमजोरी की वजह से पांच वर्ष के युवराज की आँख का इलाज नही हो पा रहा था।
बेटे की आँख का आपरेशन कराने के लिए लगाई मदद की गुहार
शीर्षक में छपी खबर को तत्काल संज्ञान मे लेते हुए इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने फाउंडेशन की संरक्षिका व जनपद की मशहूर आयरन लेडी डॉक्टर अनीता मिश्रा से इस विषय में चर्चा की और परिवार से सम्पर्क कर यथा स्थिति की जानकारी हासिल की युवराज के पिता ने बताया की लखनऊ के एक आई हॉस्पिटल में इलाज के लिए सम्पर्क किया गया था ।।जहां उसके आपरेशन का खर्च 33 हजार रूपये बताई गयी थी आर्थिक स्थित ठीक ना होने के कारण इलाज के लिए दुबारा नही जा पाये थे, डॉक्टर अनीता मिश्रा ने पिता से बातचीत करके अपने माध्यम से युवराज की आखों का इलाज कराने की जिम्मेदारी उठाई है। उन्होंने कहा है हमारे जनपद में अच्छे डॉक्टरों की कमी नही है । लखनऊ में देख भाल के लिए अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। जिसके लिए अत्यधिक व्यय का बोझ भी उठाना पड़ सकता है । परिवार की सहूलियत को ध्यान में रख कर आखों का आपरेशन अच्छे डॉक्टर से कराने का आश्वासन देते हुए डॉक्टर मिश्र ने यह जिम्मेदारी उठा ली है ।
युवराज के माता पिता ने नम आखों से इंकलाब फाउंडेशन और डॉक्टर अनीता मिश्रा का आभार जताया है तो वहीं जनपद में इस बात की प्रशंसा की जा रही है।
साउथ एशिया 24 * 7 खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया । लोगों से आगे आने की अपील फिलहाल उम्मीद है युवराज को एक नई जिंदगी मिलेंगी।