वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही बजट

निर्मला सीतारमण पेश कर रही है बजट, कहां होगी रियायत कहां जेब होगी भारी
ब्यूरो रिपोर्ट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही है। 2021 -22 बजट में देशवासियों को काफी रियायत भी मिल सकती है । इस तरह की उम्मीद है आर्थिक पैकेज के साथ प्रदेश की बुनियादी ढांचे के विकास पर भी केंद्र सरकार फोकस करने जा रही है ।
शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, बैंकिंग, ट्रांसपोर्टेशन, इंडस्ट्री और रोजगार के क्षेत्र में कई तरह की रियायत मिल सकती है। वही इनकम टैक्स में भी राहत देने का बात कही जा रही है। महत्वपूर्ण बात यह है कि कोविड-19 के संकट के दौरान सरकार ने भी कई तरह का आर्थिक पैकेज दिया था। उसकी झलक भी बजट में देखने को मिल सकती है । इंडस्ट्री को किस तरह से अतिरिक्त राहत दी जा सकती है, जिससे कोविड-19 के दौरान हुए नुकसान की भरपाई हो सके। औद्योगिक क्षेत्रों में तेजी आ सके वही देश के बड़े राज्य में औद्योगिक क्षेत्रों में नई इकाइयों की स्थापना पर भी विचार मंथन किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को नई स्कीम के साथ जोड़ना रोजगार के अवसर सृजित करना सरकारी विभागों में नई भर्ती जैसे क्षेत्रों में भी काफी कुछ राहत के तौर पर मिल सकता है।
1947 आजादी के बाद यह पहला मौका है जब देश और दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रही है इस दौरान आर्थिक पैकेज को संतुलित बनाने पर फोकस किया जा रहा है ।
केंद्र सरकार लगातार आत्मनिर्भर भारत का अभियान चला रही है रोजगार के क्षेत्र में नए-नए आयाम खोले गए हैं जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके और नौकरी नहीं स्वरोजगार चाहिए जैसे नारे एक बार फिर चरितार्थ हो सकते हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य ,कृषि जैसे क्षेत्रों पर भारत सरकार सबसे ज्यादा फोकस करने जा रही है ।
कोविड 19 के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी बदलाव देखने को मिला है। सरकार चिकित्सा के क्षेत्र में काफी बड़े बदलाव करने के भी संकेत दिए हैं। आने वाले दिनों में केंद्र सरकार चिकित्सा, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि औद्योगिक क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने पर आर्थिक पैकेज दे सकती हैं कई तरह के बदलाव को देखने को मिल सकता है।