1 मई से पुलिस जवानों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश

1 मई से पुलिस जवानों को साप्ताहिक अवकाश
अमित गिरी संवाददाता
पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ दो दिवसीय वीडियो कांफ्रेंसिंग की। जिसमें यह तय हुआ है कि 1 मई से प्रदेश के थाना चौकी पुलिस लाइन में तैनात जवानों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा । इसको लेकर पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने मंत्रणा शुरू कर दी है। साथ ही डीजीपी कांफ्रेंस में इस बात पर भी चर्चा की गई है कि साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को और दक्ष बनाया जाएगा ।
अशोक कुमार का कहना है कि पुलिस जवानों के कल्याण के लिए भी अलग से इंतजाम किया जा रहा है ।थानों और पुलिस लाइन में बनी बैरक का नाम व प्रदेश के ग्लेशियर, नदियों और पहाड़ों के नाम पर रखा जाएगा। डीजीपी का कहना है कि उत्तराखंड जिस तरह से विषम भौगोलिक परिस्थिति का राज्य हैं। उसी तरह से खूबसूरती को भी अपने आगोश में समेेटे हुुुए है ।पुलिस हर संभव सैलानियों पर्यटकों और स्थानीय लोगों के साथ खड़ी है ।
जबकि साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस जवानों को और दक्ष किया जाएगा ।उनका कहना है कि पुलिस जिस तरह से काम कर रही है या बहुत ही बेहतर काम है। मगर पुलिस के सामने कुछ चुनौतियां भी उनका कहना है कि साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है पुलिस जवानों को साइबर क्राइम की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए और निपुण करने की जरूरत है। इसी तरह से उनका कहना कि सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी पोस्ट वालों रिकॉर्ड रखा जाएगा।
डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि बदमाशों में इकबाल कायम करने केेेे लिए पुलिस नई रणनीति पर काम कर रही है।जिसे पुलिस इनामी बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकें। उनका कहना है कि बेेहतर काम करने वाले पुलिस जवानोंं को सम्मानित किया जाएगा । जबकि लापरवाही करने वाले पुलिस जवानोंं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लगातार पुलिस अपनी कार्यप्रणाली में सुधार ला रही है जिससे बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकें।