AUS vs SA दौरा रद्द होने से किस टीम को होगा फायदा, NZ का WTC खेलना तय ?

AUS vs SA दौरा रद्द होने से किस टीम को होगा फायदा, NZ का WTC खेलना तय ?
By Akhilesh
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने Covid-19 महामारी के कारण टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा स्थगित कर दिया है। ऐसे में अगर अब सम्मिकरणों पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में क्लाविफाई करने वाली पहली टीम बन चुकी है। आईसीसी ने अपने ट्वीटर अकांउट से इस बात की पुष्टि की हैं। अब न्यूजीलैंड के साथ 18 जून को लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने के लिए भारत और इंग्लैंड की सीरीज निर्णायक भूमिका निभाएगी। फाइनल खेलने की दौड़ में अभी भी भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीनों ही टीम दावेदार हैं।
आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर भारत पहले, न्यूजीलैड दूसरे, ऑस्ट्रेलिया तीसरे और इंग्लैंड की टीम चौथे स्थान पर काबिज है।
मंगलवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने Covid19 का हवाला देते हुए टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द करने की पुष्टि कर दी है। जिसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली सीरीज निर्णायक भूमिका में होगी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज रद्द होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दौड़ में शामिल है।
AUS vs SA दौरा रद्द होने के बाद अब यहां से भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल मैच खेलने के लिए इंग्लैंड को सीरीज में कम से कम 2-1 से पटकनी देनी होगी। वहीं अगर इंग्लैंड की बात करें तो मेहमान टीम को सीरीज को 3-1 से अपने नाम करना होगा।
ऑस्ट्रेलिया की नजरें भी सीरीज पर जरूर रहेंगी क्योंकि अगर भारत या इंग्लैंड कोई भी सीरीज 1-0 से जीतता हैं या सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो जाती है तो ऐसे में ऑस्ट्रेलाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टाइटल के लिए लॉर्डस के मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ भिड़ता नजर आएगा।