मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत चमोली रुद्रप्रयाग के हैं दौरे पर

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत चमोली और रुद्रप्रयाग के दो दिवसीय दौरे हैं पर
By सोहन सिंह घाट चमोली
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों का ताबड़तोड़ भ्रमण कर रहे हैं । आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह चमोली और रुद्रप्रयाग के दौरे के लिए रवाना हो रहे हैं । मुख्यमंत्री आज सबसे पहले चमोली जाएंगे। कल रुद्रप्रयाग में अधिकारियों के साथ में मीटिंग करेंगे ।
मुख्यमंत्री 10:00 बजे दुर्मी ताल चमोली में पहुंचेंगे । जहां पर्यटक स्थल का निरीक्षण करेंगे । दुर्मी ताल के पर्यटक संभावनाओं पर अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। 12:30 बजे से 1:30 बजे तक गोपेश्वर में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भाजपा युवा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे । सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के बारे में चर्चा की जाएगी
इसी तरह से प्रेरणा कोचिंग प्रशासन द्वारा चलाई जा रही है युवा संवाद के कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे। 2:10 पर स्वर्गीय दिनेश जोशी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे । 3:00 से 4:00 तक गोपेश्वर में जिला अधिकारी के साथ अन्य विभागों के अधिकारियों की एक मीटिंग करेंगे। जिसमें सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा की जाएगी ।
शाम को पहाड़ी संग्रहालय साइंस पार्क का लोकार्पण कार्यक्रम है इसके बाद मुख्यमंत्री तिलवाड़ा जीएमवीएम गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के लिए पहुंच जाएंगे। आज रात्रि विश्राम तिलवाड़ा में करेंगे ।
4 फरवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोटमा जाएंगे सुबह 9:20 पर कालीमठ में दर्शन करेंगे 9:30 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हिलांस आउटलेट का लोकार्पण करेंगे। यहीं पर कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
10:30 बजे से 11:30 बजे तक भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ में मीटिंग करेंगे सरकार की योजनाओं के बारे में उन से चर्चा करेंगे। 11:30 बजे से 12:30 बजे तक प्रेस वार्ताा करेंगे। 3:15 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश के सभी जिलों का लगातार अधिकारियों के साथ में समीक्षा बैठक हो रहे है और सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए दिशा-निर्देश दे रहे हैं। प्रदेश सरकार उत्तराखंड के विकास को लेकर गंभीरता के साथ काम कर रही है।