तीन तलाक के आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार , भेजा जेल

तीन तलाक के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
By निरंजन सिंह जसपुर
तीन तलाक के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है ।उधम सिंह नगर के जसपुर इलाके का मामला है जहां पीड़ित ने अपने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए 3 महीने पहले कोतवाली जसपुर में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया जा रहा है महिला ने अपने पति पर दहेज उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। दहेज ना मिलने की वजह से पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया । मगर नए कानून के तहत तीन तलाक देना गैरकानूनी हो चुका है। ऐसे में पत्नी ने कानून का सहारा लेते हुए कोतवाली जसपुर में अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व तीन तलाक का मामला दर्ज कराया। फिलहाल 2 महीने तक चली छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है । जेल भेज दिया है।
पत्नी का कहना है कि आरोपी पति अक्सर दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। दहेज ना मिलने की वजह से उसे तीन तलाक दे दिया। जिसके चलते पत्नी ने अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया । पूरे मामले की पुलिस ने गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की । फिलहाल कोतवाली जसपुर प्रभारी जगदीश सिंह देउपा का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।और मामले की तहकीकात की जा रही है ।
केंद्र सरकार ने तीन तलाक के मसले पर जो कानून बनाया है उसका लाभ महिलाओं को मिल रहा है और तीन तलाक देने के मामलों में लगातार गिरावट आती जा रही है। कानून बनने से महिलाओं को अब उन्हें उनका हक मिल रहा है। तीन तलाक जैसी प्रथा समाप्त हो रही है । मगर अभी भी तीन तलाक के मसले कभी कभार देखने को मिल रहे हैं। कानून के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में कानून का जवाब और प्रचार-प्रसार होगा तो तीन तलाक की प्रथा पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।