17 फरवरी को होगी कैबिनेट की बैठक, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में होगी बैठक

17 फरवरी को कैबिनेट की होगी बैठक बजट रोजगार स्वरोजगार के जैसे प्रस्ताव पर भी लग सकती है मुहर
ब्यूरो रिपोर्ट
17 फरवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी । शाम 4:00 बजे सचिवालय में कैबिनेट की बैठक होगी। 1 मार्च से उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र का आयोजन होना है। इसके पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ कैबिनेट की बैठक में बजट व कई नई योजनाओं की शुरुआत के साथ कई विभागों की सेवा नियमावली व महत्वपूर्ण प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में चर्चा कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार प्रदेश के अलग-अलग जिलों का भ्रमण कर रहे हैं। साथ ही स्थानीय लोगों से बात भी कर रहे हैं। आपका बजट आप के सुझाव के तहत सरकार ने आम लोगों से राय भी मांगी है। खास बात है कि सरकार इस साल के बजट को अलग बनाना चाहती है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस बात को दोहरा चुके हैं यह बजट आम लोगों का बजट होगा । जैसे रोजगार, स्वरोजगार और सरकारी योजनाओं को लेकर नई नीतियों से जुड़ा बजट होगा।
सरकार का कहना है कि जिस तरह से 2020 को रोजगार वर्ष के तौर पर मनाया गया था। उसी तरह से 2021 को भी सरकार रोजगार व स्वरोजगार के तौर पर आगे ले जाने काम करेंगी। पर्वतीय क्षेत्रों में रोजगार को लेकर सरकार लगातार सरकार कदम उठा रही है। एक के बाद एक सरकार लगातार फैसले कर रही है।
6 फरवरी को किसान लोन का वितरण किया जाएगा ।जिसके तहत एक किसान को ₹3 लाख तक का लोन बिना किसी ब्याज का दिया जाएगा। साथ ही किसानों के समूह को ₹5 लाख तक का लोन सरकार बिना किसी ब्याज के उपलब्ध कराएगी।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि सरकार एक के बाद एक किसानों के हित में फैसला ले रही है । जिस से 2022 तक किसानों की आय को दोगुना किया जा सके। इस दिशा में सरकार लगातार नई योजनाओं की शुरुआत कर रही है । महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं के समूह को भी सरकार ने हर संभव मदद देने का काम किया है । आने वाले दिनों में महिला समूहों को सरकार कई और योजनाओं को दे सकती है।