उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की बोर्ड की परीक्षा 4 मई से होगी शुरू, हाई स्कूल इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल घोषित

4 मई से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा होगी शुरू ,हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड की होगी परीक्षा
By निरंजन सिंह संवाददाता
उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद के बोर्ड की परीक्षा 4 मई से शुरू होगी । बोर्ड के अधिकारियों ने ऐलान किया है कि 22 मई तक बोर्ड की परीक्षाएं होंगी । शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की मौजूदगी में फिलहाल बोर्ड की परीक्षा के कार्यक्रम को घोषित किया गया है । हाई स्कूल के बोर्ड की परीक्षा सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक होगी ,जबकि इंटरमीडिएट की बोर्ड की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी।
कोविड-19 के मानकों के मुताबिक परीक्षा केंद्रों पर तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं । प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के तकरीबन पौने तीन लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे । जिसको लेकर बोर्ड ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं । 3 अप्रैल से 25 अप्रैल तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल कराये जाएंगे ।अलग-अलग शिफ्ट में प्रैक्टिकल कराने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं । इसी तरह से 23 मई से लेकर 29 मई तक बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का केंद्र से कलेक्शन किया जाएगा ,1 जून से 15 जून तक बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन होगा। 16 जून से लेकर 15 मई तक बोर्ड की परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाएंगे
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि बोर्ड परीक्षा को लेकर काफी विचार मंथन किया गया इसके बाद बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम को घोषित किया गया है । उनका कहना है कि छात्र-छात्राओं को किसी तरह की कोई असुविधा न हो इसके मद्देनजर सभी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों पर तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि हाल मेंं सीबीएसई ने अपने परीक्षा के कार्यक्रम घोषित किया था उसी के बाद उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने भी तैयारियां तेज कर दी थी । फिलहाल बोर्ड परीक्षा को लेकर उत्तराखंड सरकार गंभीरता के साथ काम करने का दावा किया है । शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है 4 मई से लेकर 22 मई तक बोर्ड की परीक्षाएं कराई जाएंगी । सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं । उनका कहना है कि छात्र-छात्राओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो उसके मद्देनजर भी मॉनिटरिंग की जाएगी।
उनका कहना है कि परीक्षा पूरी तरह से नकल विहीन होगी पारदर्शी होगी । जिसको लेकर विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं । सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों का जायजा लेकर तैयारी की समीक्षा की जाए । जिससे किसी तरह से कोई परेशानी ना हो।