तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम ने किया ड्रिल ऑपरेशन जारी
तपोवन के टनल में की गई ड्रिल
रेस्क्यू ऑपरेशन हजारी
ब्यूरो रिपोर्ट
तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है रेस्क्य जिससे एक टनल से Iदूसरे ट्रक तक पहुंचा जा सके । हाई तकनीकी के कैमरे उस टनल कैमरे भेजे जाएंगे । जिससे टनल की रियल पोजीशन की जानकारी लग सकें ।तपोवन टनल के 70 मीटर के अंदर में एक ड्रिल की गई है जिससे दूसरे टनल में आसानी से पहुंचा जा सके दरअसल यह ड्रिल तकरीबन 70 मीटर की है जिसमें प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी फंसे हुए हैं।
सरकार ने ऐसे मौके पर बेहतर काम करने के निर्देश दिए हैं टनल के प्रोजेक्ट इंचार्ज आरके अहिरवाल का कहना है कि फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा। टनल की सफाई जारी रहेगी ।7अभी तक ग्लेशियर टूटने से 204 लोग लापता हैं जिसमें से 36 शव बरामद हो गई है स्थानीय लोगों ने भी एनटीपीसी के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया और मार्ग में जो समस्याएं आ रही है उसको दूर करने की कोशिश की जा रही है। उनका कहना है कि जिन के लोग लापता है उनके नाम पता को जारी किया गया है इस तरह से सरकार लगातार कोशिश कर रही है। अभी तक 204 लोग लापता बताए गए हैं उनकी तलाश करने का अभियान जारी है।
फिलहाल आधुनिक कैमरे से ड्रिल की सही पोजीशन को देखा जाएगा इसके बाद ऑपरेशन की रणनीति आगे बदली भी जा सकती है । दूसरी तरफ जिन गांव का मार्ग टूटा है उन इलाकों में राशन पानी दवा के इंतजाम किये गए । जिसे आसानी से लोगों को जरूरी सामान पहुंचाया जा सके फिलहाल तपोवन के पास सेना ने वैकल्पिक पूल तैयार किया है। जिससे गांव वालों को राहत मिली तपोवन में नया पुल बना रही है। यह झूला पुल होगा इसमें ट्रॉली के जरिए नदी को पार कर रहे हैं।