नंदा ग्लेशियर के पास बनी झील पर पहुंची एक्सपर्ट की टीम एसडीआरएफ ने स्थापित किया क्यूडीए

माइनस टेम्परेचर में हिमालयी श्रृंखलाओं के मध्य झील क्षेत्र में स्थापित SDRF QDA सिस्टम
ब्यूरो रिपोर्ट
तपोवन त्रासदी के बाद हिमालयी क्षेत्र में चर्चा में आयी झील में वर्तमान में SDRF के 7 सदस्यों सहित 17 सदस्यीय दल जलभराव क्षेत्र में पहुंचा हुआ है। जिसने 3 दिनों से झील के करीब ही कैम्पिंग की है। जिनमें वैज्ञानिक दल का मूल उद्देश्य झील से उत्पन्न खतरे का आंकलन करना और निराकरण के लिए तकनीकी परामर्श देना है।
दल का वैज्ञानिक दस्ते के साथ जाने का उद्देश्य गेल्शियर क्षेत्र में वैज्ञानिकों को सुरक्षा प्रदान करना, निर्धारित स्थान तक सभी को सुरक्षित पहुंचाना है। सर्वेक्षण हेतु आवश्यक संसाधनों को जुटाना भी है। झील के प्रेशर को कम करने का प्रयास करना है।
रिद्धिम अग्रवाल पुलिस उपमहानिरीक्षक SDRF और अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी यू .एस.डी.एम.ए. उत्तराखंड के आदेशानुसार SDRF के QDA सिस्टम को हवाई मार्ग के माध्यम से सुरक्षित झील क्षेत्र में भेजा गया । QDA को आज अनुकूल स्थान पर स्थापित कर दिया गया है। जिसके द्वारा आज सम्बंधित क्षेत्र से लाइव वीडियो प्रसारण आरंभ कर दिया। QDA के माद्यम से सचिवालय कण्ट्रोल रूम के माध्यम जलभराव क्षेत्र में स्थित सभी जवानों ओर वैज्ञानिकों से एक स्पष्ट संवाद स्थपित हो गया है।
सेनानायक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा SDRF जवानों से झील के मुहाने को ओर अधिक खोलने और झील का प्रेशर समाप्त कर , सामान्य स्थिति बनाने सम्बन्धी निर्देश टीम को दिए है।
सेनानायक नवनीत भुल्लर के नेतृत्व में एक टीम झील का मुआयना कर लौटी थी जिसने सम्बंधित क्षेत्र के वास्तविक स्थिति से सभी को अवगत कराया था। साथ ही टीम ने झील के प्रेशर को कम करने के लिए उसके मुहाने को लगभग 6 फिट खोला गया था। आज फिर टीम ने मुहाने को 20 फिट से चौड़ा कर लगभग 30 से 35 फिट तक तक खोल दिया ।
जिससे झील का पानी काफी मात्रा में डिस्चार्ज हो रहा हैं। झील की दीवारों पर पानी का दवाब भी लगातार कम हो रहा है।
क्या होता है ? Q.D.A.( quick deployable antenna)*
Q.D.A एक प्रकार से नो सिंगल एरिया से संचार स्थापित करने की महत्तम ओर नवीनतम टेक्नोलॉजी है । इस प्रणाली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और डेटा को भेजने के लिए 1.2mtr QDA (V SAT )एंटीना टर्मिनलों और 1.2mtr स्टेटिक ( V-SAT very small aperture terminal) एंटीना टर्मिनल का उपयोग होता है। यह विभिन्न वीसैट टर्मिनल के साथ उपग्रह आधारित संचार स्थापित करने में मदद करता हैं, वॉयस और वीडियो संचार को दूरस्थ से दूरस्थ वीसैट टर्मिनलों तक संप्रेषित किया जाता है। *1.2 mtr क्यूडीए वीएसएटी एक पोर्टेबल सिस्टम है जो अलग-अलग remote areas में तुरंत स्थापित किया जा सकता है । किसी भी इलाके में स्थापित किया जा सकता है।