फेसबुक के अधिकारी व डायरेक्टर नवनीत रंधावा सीनियर मैनेजर रिधिमा खुराना अफजलगढ़ का किया भ्रमण

फेसबुक के अधिकारी व डायरेक्टर नवनीत रंधावा सीनियर मैनेजर रिधिमा खुराना अफजलगढ़ का किया भ्रमण
निरंजन सिंह संवाददाता साउथ एशिया 24 * 7 अफजलगढ़
अफजलगढ़ क्षेत्र के ग्राम अगवानपुर खालसा पिज़्ज़ा हट पर अमेरिका से पधारे फेसबुक के डायरेक्टर नवनीत सिंह रंधावा व फेसबुक की सीनियर मैनेजर रिधिमा खुराना दिल्ली घूमने के बाद कालागढ़ जंगल में घूमते हुए खालसा पिज्जा हट पर पहुंचे ।
वहीं उन्होंने पिज्जा बर्गर खाया और उन्होंने कहा ऐसा स्वाद तो बड़े-बड़े शहरों में भी बहुत कम जगह पर खाने को मिलता है । खालसा पिज़्ज़ा की उन्होंने सराहना की।अपने ननिहाल ग्राम मुरलीवाला की भी तारीफ की। कालागढ़ ऐसे स्थान पर बसा हुुआ हैै जो बहुत ही नैसर्गिक है । साफ सुथरा शांतिप्रिय माहौल है। सेवानिवृत्ति विंग कमांडर सरदार प्यारा सिंह साथ में रहे और पत्रकार विक्रम सिंह और गुरमुख सिंह मुरलीवाला के साथ फेसबुक व सोशल मीडिया के बारे में चर्चा हुई। इस मौके पर कई स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।