फैशन की दुनिया में शामिल हुआ योग, मॉडलिंग का बदला ट्रेंड

फैशन की दुनिया में शामिल हुआ योग, मॉडलिंग का बदला ट्रेंड
ब्यूरो रिपोर्ट
21 जून को दुनिया भर में धूमधाम के साथ योग दिवस को मनाया जा रहा है । योग को लेकर दुनिया में अब अलग-अलग ट्रेंड भी देखने को मिल रहा है ।
जहां योग शिक्षक पूरी दुनिया में लोगों को निरोगी होने की ट्रेनिंग दे रहे हैं और लोग योग के गुण सिखा रहे हैं व योग अब एक सार्वभौमिक संसाधन के तौर पर विकसित हो रहा है
यूं तो योग की विद्या भारतवर्ष में प्राचीन काल से चली आ रही है हमारे शास्त्रों में तरह-तरह के योग के आयाम बताए गए हैं योग अब दुनिया में मॉडलिंग की चकाचौंध को भी अपना स्थान बना रहा है
अमेरिका, रूस, जापान, फ्रांस ,जर्मनी, स्पेन ,ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में योग मॉडल मॉडलिंग कर रही है। मॉडल अब योग सिख रही है। योग सिर्फ ना अब आम लोगों की जिंदगी का हिस्सा ही नहीं बन रहा है। बल्कि फैशन जगत में नामचीन हस्तियां भी योग की मुरीद हो रही है।
देश के पड़ोसी देशों के साथ पूरी दुनिया में योग रोजगार के तौर पर विकसित हो रहा है । फिल्म, फैशन ,फोटोग्राफी के साथ विश्वविद्यालय आश्रम और योग कैंप में नए अवसर काम किया जा रहा है । दुनिया के नामचीन वैज्ञानिक, एक्टर ,एक्ट्रेस, बिजनेसमैन ,शिक्षक योग को अपने जीवन में अपना रहे हैं।
योग जीवन जीने की जहां कला है वहीं अब एक रोजगार भी है। देश में हर जगह योग की पाठशालाएं देखने को मिलेंगी। मगर सबसे ज्यादा योग का जो ट्रेंड चल रहा है वह फैशन की दुनिया में है।
यूरोपियन कंट्री में योग को एक नई कला के तौर पर देखा जा रहा है। योग एक नया उभरता हुआ फैशन है। बिजनेस है । एक नई ऊर्जा का साधन भी है । योग को अपनाने के लिए सब उत्सुक है।
योग सीख कर लोग अपने काया को निरोगी बना रहे हैं और तरोताजा रहने की कला है। योग की कला मॉडलिंग की कलाओं के तौर पर विकसित हो रही है ।आइए योग योग करें, निरोगी बनें, योग सीखें ,
दूसरों को सिखाए और योग प्रशिक्षक के तौर पर भी काम करें । अपना जीवन उपार्जन करें ।फैशन की दुनिया में योग एक नई मुकाम को हासिल कर रहा है।