नवाबगंज ने जीता कबड्डी का फाइनल मैच

नवाबगंज ने जीता कबड्डी का फाइनल मैच
निरंजन सिंह
अफजलगढ़
अफजलगढ़ क्षेत्र के ग्राम प्रेमपुरी भूरीवाले बाबा कश्मीर सिंह के डेरे पर हर वर्ष की भांति 2 दिन की कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया।
इस साल पंजाब ,हरियाणा, उत्तराखंड, यूपी की 11 टीमों ने टूर्नामेंट में भाग लिया । नवाबगंज ने बाजपुर को 13 अंक से हराकर विजय हासिल की। विजेता टीम को 1 लाख रुपए पुरस्कार दिया गया और बाजपुर टीम को ₹71000 और बाकी 9 टीमों को 33-33 हजार रुपए का नगद इनाम दिया गया। बाबा जग्गा सिंह ने बताया गुरबाणी कीर्तन होगा और और 25 फरवरी से अटूट लंगर चल रहा था ।
कोतवाल नरेश कुमार ने कहा कि अगर मेहमानों का पूरी तरह से सम्मान नहीं कर पाए हो तो मैं खेद व्यक्त करता हूं आने वाले आगामी मेले में हम मिलजुल कर इसे और अच्छा करके मनाएंगे।
बाबा कश्मीर सिंह व बाबा जग्गा सिंह ने आए हुए गणमान्य व्यक्तियों को सिरपाऔ देकर सम्मानित किया कोतवाल नरेश कुमार को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। कांग्रेस नेता गुरविंदर सिंह, सरजीत सिंह फौजी, गुलजार सिंह, जसवंत सिंह, बलवंत सिंह, सरजीत सिंह छबा, अजविंदर सिंह बिसला,पूर्व ब्लॉक प्रमुख सरदार मलकीत सिंह, टूर्नामेंट में काफी सहयोग रहा।