पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर तंज भी कसा, सीएम त्रिवेंद्र से मुलाकात भी की

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर तंज भी कसा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात भी की
ब्यूरो रिपोर्ट
1 मार्च से उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बजट सत्र में शिरकत कर रहे हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी गैरसैंण पहुंच गए
उन्होंने सरकार की नाकामियों पर निशाना भी साधा ।गैरसैंण में हुई लाठीचार्ज की घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया। सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए।
वही पत्रकार वार्ता में हरीश रावत ने यहां तक कह दिया कि जिस मकसद के लिए गैरसैण विधानसभा भवन बनाया गया था वह मकसद अभी पूरा नहीं हो पाया है। भाजपा सरकार उस मकसद को पूरा करने के लिए कारगर कदम नहीं उठा रही है। उनका कहना है कि पूर्व की कांग्रेस पार्टी की सरकार ने जितनी शिद्दत के साथ गैरसैंण भवन का निर्माण कराया था।
आने वाले दिनों में विधानसभा भवन को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आएंगे। उनका कहना है कि गैरसैंण जन भावनाओं का केंद्र है । सरकार को इस बात के मद्देनजर ही कोई कदम उठाना चाहिए । उनका कहना है कि जिस तरह से विधानसभा का सत्र चल रहा है । ऐसे में प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर भी चर्चा होनी चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल से मुलाकात की ।और कई मसलों पर चर्चा की। मगर हरीश रावत जाते-जाते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार पर निशाना साधा गए कि अभी सरकार को बहुत कुछ करना बाकी है। फिलहाल 2022 का विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में सियासत गरमाना भी लाजमी है । मगर इतना जरूर कहा जा सकता है कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी एकजुटता का परिचय देने का कोशिश कर रही है ऐसे मेंं हरीश रावत के साथ नेता प्रतिपक्ष जरूर नजर आई। मगर कांग्रेस पार्टी के विधायकों की गैरमौजूदगी कई सवालों को खड़ा करती है ?