जॉन पार्कर ने युवाओं के लिए खोला द्वार, एम्प्लॉई ट्रेनिग सेंटर का किया उद्घाटन

जॉन पार्कर ने युवाओं के लिए खोला द्वार, एम्प्लॉई ट्रेनिग सेंटर का किया उद्घाटन
गोंडा : यूपी
जिले में पहली बार किसी क्लाथ कम्पनी ने युवाओं की बेरोजगारी दूर करने का ऐलान किया है।फैशन की दुनिया में तमाम ऐसी बड़ी बड़ी कम्पनियां हैं जिनके प्रोडक्ट हम केवल लेबल देख कर अत्यधिक दामों में खरीदते हैं।
किन्तु ये सारी कम्पनियाँ युवाओं को रोजगार देने में कोई ख़ास रूचि नही लेती हैं। उन सभी ब्रांडेड कम्पनियों की विदेशी नीतियां मार्केट में केवल महंगे गारमेंट्स बेच कर अपनी तिजोरियां भारती हैं । उन सभी को पीछे छोड़ती स्वदेशी क्लॉथ कम्पनी युनिवर्थ इण्डिया की आउटलेट प्रोडक्ट जॉन पार्कर भारतीय बाज़ार में अपनी अलग पहचान बना चुकी है कम्पनी पिछले साल से ही युवाओं की, बेरोजगारी के खिलाफ एक जंग, नाम का अभियान चला रही है।
जिसके तहत गोंडा जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों युवाओं इस कम्पनी में जॉब कर रहे हैं । कम्पनी के जरनल मैनेजर आलोक पाठक ने बताया है कि हमारी कम्पनी 15 हजार युवाओं को जॉब देने के टारगेट को फोकस कर रही है।
इसी के तहत गोंडा में राधाकुण्ड स्थित महर्षि विद्यालय के भवन में एम्प्लॉइ ट्रेंनिग सेंटर का उद्घाटन किया गया है,। युवाओं को ट्रेंनिग दे कर उनकी योग्यता अनुसार पोस्ट पर जॉब दिया जाएगा।
उन्होंने बातचीत के दौरान कम्पनी में जॉब करने के इच्छुक युवाओं को आमन्त्रित भी किया है।