तीरथ सरकार में 8 कैबिनेट, 3 राज्यमंत्री, कुमाऊं गढ़वाल का बना बैलेंस

कुमाऊं गढ़वाल का दिखा तालमेल, 8 कैबिनेट तीन राज्य मंत्री ने ली शपथ,
By सुशील कुमार झा
शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने कैबिनेट मंत्रियों एवं राज्य मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में राज्यपाल ने मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल, अरविंद पाडेय, बंसीधर भगत, गणेश जोशी, बिशन सिंह चुफाल को कैबिनेट मंत्री एवं रेखा आर्य, धनसिंह रावत और स्वामी यतीश्वरानंद को राज्य मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी कैबिनेट एवं राज्य मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मंत्रिमंडल के सभी सहयोगी आपसी समन्वय के साथ प्रदेश के विकास में प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे और एक नए उत्तराखंड का निर्माण करेंगे ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर बनाए रखने के लिए आपका सहयोग मिलता रहेगा, इसका मुझे पूरा विश्वास है। प्रदेश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है। सकारात्मक ऊर्जा के साथ समन्वय और सहयोग से हम सभी प्रदेश के विकास के नए प्रतिमान स्थापित करेंगे।
कुमाऊं और गढ़वाल के मंडल का बैलेंस भी तीरथ सिंह रावत की सरकार में देखने को मिला है । कुमाऊ से रेखा आर्य ,यशपाल आर्य, अरविंद पांडे, बिशन सिंह चुफाल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का नाम शामिल है । इसी तरह से गढ़वाल मंडल से हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, सतपाल महाराज और देहरादून से गणेश जोशी का नाम शामिल है खास बात देखने को मिली है कि राज्य मंत्री के तौर पर धन सिंह रावत और हरिद्वार से यतीश्वरानंद का नाम जोड़ा गया ।ऐसे में प्रदेश सरकार ने फिलहाल कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में बेहतर तालमेल बनाने की कोशिश की है फिलहाल इस कैबिनेट की बैठक में अब मदन कौशिक कहीं नजर नहीं आएंगे । उन्हें संगठन की जिम्मेदारी दी गई है और प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है खास बात यह है कि प्रदेश अध्यक्ष के सामने 2022 के विधानसभा चुनाव की चुनौती है और सरकार और संगठन के बीच तालमेल बनाने का बहुत बड़ा चैलेंज होगा ।