नेतृत्व बदलाव से काम में आएगी तेजी योजनाओं को किया जाएगा पूरा – कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन

नेतृत्व बदलाव से काम में आएगी तेजी योजनाओं को किया जाएगा पूरा – कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन
By सुशील कुमार झा
भाजपा सरकार के कामकाज को लेकर भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने जिस तरह से प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा बदला है। इससे विधायक और जनप्रतिनिधि मानते हैं ।कि काम में तेजी आएगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं ।योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं।
आम लोगों के साथ में संवाद स्थापित करने के लिए निर्देश दे रहे है । ऐसे में खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का भी मानना है कि नेतृत्व परिवर्तन से काम में तेजी आएगी। योजनाओं को सही समय पर पूरा किया जाएगा । उनका कहना है कि जिस तरह से भाजपा सरकार काम कर रही है ।ऐसे में 2022 में भी भाजपा की सरकार बनेगी।
विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि तीरथ सिंह रावत को प्रदेश की कमान सौंपे जाने से प्रदेश में तेजी से विकास होगा। उन्होंने मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष और यतीश्वरानंद को मंत्री बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया।
लंढौरा में सरफराज अली के निवास पर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का स्वागत किया गया। इसदौरान चैंपियन ने कहा कि प्रदेश की कमान तीरथ सिंह रावत को मिलने से प्रदेश का विकास तेजी से होगा। उनका कहना है कि सीएम तीरथ सिंह रावत गरीबों के मसीहा है। चैंपियन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को निर्माण करने के लिए प्राधिकरण विभाग से अनुमति लेनी पड़ती थी।
जिसके लिए काफी शुल्क अदा करना पड़ता था। सीएम तीरथ सिंह रावत ने पद संभालते ही ग्रामीण क्षेत्र में प्राधिकरण की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिले से पहली बार मदन कौशिक जी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। कहा कि अब तक राज्य में पांच सरकारें बन चुकी है। लेकिन पहली बार ओबीसी वर्ग से यतीश्वरानंद को मंत्री बनाया गया है। चैंपियन ने मदन कौशिक और यतीश्वरानंद को साधुवाद देते हुए हाईकमान का आभार प्रकट किया।