कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को प्रदेश सरकार का बनाया गया प्रवक्ता

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को बनाया गया प्रदेश सरकार का प्रवक्ता
शासन ने प्रवक्ता बनने की जारी किया पत्र
निरंजन सिंह संवाददाता साउथ एशिया 24 * 7
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की सरकार में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को नई जिम्मेदारी दी गई है। अब उन्हें प्रदेश सरकार का प्रवक्ता बनाया गया है । मुख्य सचिव ओमप्रकाश के कार्यालय से जारी पत्र के मुताबिक कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को अग्रिम आदेशों तक प्रदेश सरकार का प्रवक्ता बनाने का आदेश जारी किया गया है । मुख्य सचिव के कार्यालय से फिलहाल पत्र जारी हुआ है ।
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार में मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी तत्कालीन शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक निभा रहे थे। मगर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद मदन कौशिक भी कैबिनेट से बाहर हो गए । अब मदन कौशिक को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की सरकार के प्रवक्ता जिम्मेदारी देखेंगे।
आज मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने पत्र जारी किया है जिसमें कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को सरकार का प्रवक्ता बनाया गया है। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल वाकपटुता के लिए जाने जाते हैं। हमेशा तीखा हमला विपक्ष पर करते हैं सरकार की क्रियाकलापों पर बड़ी साफगोई के साथ बात करते हैं। ऐसे में बहुत विचार मंथन के बाद सरकार के प्रवक्ता की जिम्मेदारी कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को दी गई है ।
लगातार जिस तरह से विपक्ष हमलावर रहता है। ऐसे में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल सरकार के प्रवक्ता के तौर पर काम करेंगे। विपक्ष के सभी सवालों का जवाब उसी अंदाज में देंगे। यह फिलहाल जिस तरह से सरकार ने उन्हें एक नई जिम्मेदारी सौंपी है। ऐसे में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मानते हैं कि आने वाले दिनों में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल बहुत ही साफगोई के साथ सरकार के फैसलों को जनता के बीच में लेकर जाएंगे ।और मीडिया के सामने भी उसी अंदाज में रखेंगे ।फिलहाल एक नई जिम्मेदारी मिलने पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने खुशी जताई है।