रंगो के त्यौहार होली की खुमारी शुरू, क्षत्रिय सभा ने मनाई होली

होली मिलन समारोह
By राजेन्द्र सिंह चौहान
कासमपुरगढ़ी
रंगो के त्यौहार होली का खुमार लगातार चढ़ता जा रहा है । जैसे जैसे होली का त्यौहार नजदीक आ रहा है। जगह-जगह होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कसमपुरगढ़ी में भी होली मिलन समारोह मनाया गया। ग्राम बल्ला शेरपुर में रोहताश सिंह के आवास पर क्षत्रिय राजपूत सभा बिजनौर द्वारा होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षत्रिय राजपूत सभा बिजनौर के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार के द्वारा एवं मंच का संचालन जिला मंत्री इंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला बिजनौर के क्षत्रिय राजपूत सभा के पदाधिकारियों एवं क्षत्रिय बंधु के विचार प्रकट किए गए। हर्षोल्लास से होली मिलन समारोह मनाया गया।
मई माह में नगर हलदौर में एक विराट छत्रिय राजपूत सभा बिजनौर के सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा ।जिसमें क्षत्रिय समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं एवं वर्तमान में सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारियों एवं पंचायत चुनाव में विजयी जिला पंचायत सदस्य एवं ब्लाक प्रमुखों ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया जाएगा ।जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हम राम के वंशज हैं उन्हीं के आदर्शों पर चलना है।
एसटी एससी का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उसके लिए जिला क्षत्रिय राजपूत सभा संगत करेगी तथा प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। क्षत्रिय राजपूतों को अपने बच्चों को शिक्षित एवं संस्कारवान बनाएं। होली रंगों का त्योहार है सद्भावना ,प्रेम, सौहार्द और आपसी गिले-शिकवे भुलाकर मिलने का त्यौहार है और इसी मकसद से जगह-जगह होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं ।
होली मिलन समारोह में जिला अध्यक्ष क्षत्रिय राजपूत सभा बिजनौर नरेंद्र सिंह चौहान पुखराज सिंह इंद्र प्रताप सिंह जिला मंत्री क्षत्रिय राजपूत सभा गौरव कुमार रविंद्र चौहान जितेंद्र चौहान राजेंद्र सिंह अमित सिंह देव प्रताप रघुवंशी मोहन सिंह मास्टर यशवंत सिंह राममूर्ति सिंह दुष्यंत सिंह लोकेश सिंह कमल मणि सिंह कुलबीर सिंह खूब सिंह ललित प्रशांत चौहान मानसिंह पुरुषोत्तम सिंह नरेंद्र सिंह चौहान चंद्रपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।