सफलता के चार वर्ष पूर्ण होने पर मिशन शक्ति कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सफलता के चार वर्ष पूर्ण होने पर मिशन शक्ति कार्यक्रम का हुआ आयोजन
By प्रदीप शुक्ला
धानेपुर : गोंडा
उत्तर प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिला सुरक्षा महिला सशक्तिकरण सेल्फ डिफेंस एंटी रोमियो स्क्वायड आदि के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूनम द्विवेदी दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक रमेश चंद्र पांडे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक मिश्रा चिकित्सा अधिकारी डॉ बृजेंद्र कुमार गौतम सीडीपीओ अंकिता श्रीवास्तव एवं महिला कल्याण अधिकारी फरहाना किसान मजदूर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश दूबे उर्फ़ जेपी भैया आदि अतिथिगण मौके पर मौजूद रहे।
मंच का संचालन नीलम पांडे जी ने किया व कार्यक्रम की अध्यक्षता थानाध्यक्ष धानेपुर संजय कुमार तोमर की उपस्थिति में रेखा श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा महिला सशक्तिकरण सेल्फ डिफेंस व मिशन शक्ति के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त महिला कांस्टेबल सपना सिंह के द्वारा नारी सुरक्षा सम्मान व स्वावलंबन के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। महिला कांस्टेबल प्रीति कौशल ने गीत के माध्यम से व महिला कांस्टेबल सोनम के द्वारा विमेन पावर लाइन 1090 महिला हेल्पलाइन 181 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पुलिस आपातकालीन सेवा 112 चाइल्डलाइन 1098 स्वास्थ्य सेवा 102 एंबुलेंस सेवा 108 के विषय में बताकर जागरूक किया गया। थाना धानेपुर परिसर में आयोजित इस अवसर पर स्कूल कॉलेज से आई हुई छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
ग्रामीण अंचल से हुई महिलाओं ने भी गीत व वक्तव्य के माध्यम से नारी शक्ति व महिलाओं के सशक्तिकरण के विषय में बताकर जागरुक किया। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्राधिकारी रमेश चंद्र पांडे कार्यक्रम में आए हुए सभी महिलाओं हुआ अधिकारी गणों को धन्यवाद देते हुए अपने संबोधन में कहा की प्रदेश सरकार के इस सार्थक पहल से आज निश्चित ही समाज में महिलाएं स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रही साथ ही कहा कि यह महिला सशक्तिकरण अभियान अनवरत चलता रहेगा।