हाथ फैक्चर होने के बाद भी शिक्षक शशि प्रकाश तिवारी की चुनाव में लगी ड्यूटी , सरकार से लगाई फरियाद

हाथ फैक्चर होने के बाद भी शिक्षक शशि प्रकाश तिवारी की चुनाव में लगी ड्यूटी , सरकार से लगाई फरियाद
अभिमन्यु यादव ,संवादाता अयोध्या
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का प्रचार प्रसार जोर शोर से चल रहा है। पहले चरण का मतदान भी 14 अप्रैल को शुरू होगा । पंचायत यानी गांव की सरकार का चुनाव होना है । मगर मया ब्लॉक के शिक्षक शशि प्रकाश तिवारी काफी असमंजस में है । दरअसल उनका दाहिना हाथ फैक्चर है और प्लास्टर लगा हुआ है । चुनाव में उनकी ड्यूटी लगाई गई है ।चुनाव के प्रशिक्षण के लिए वे इधर-उधर भटक रहे हैं।
उनके सामने कई तरह की दिक्कतें हैं । मगर कोई सक्षम अधिकारी ना मिलने की वजह से उनकी आंखों में निराशा देखी जा सकती है । साउथ एशिया 24 * 7 को खबर मिली है कि पीठासीन अधिकारी के दायित्व दिए गए हैं । वे काफी निराश है क्योंकि उनका दाहिना हाथ फैक्चर हो गया है । शशि प्रकाश तिवारी का कहना है कि हाथ फैक्चर होने के कारण प्लास्टर लगा है। मगर पीठासीन अधिकारी के दायित्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है । मगर शारीरिक तौर पर असमर्थ होने की वजह से वे काफी निराश हैं ।
उनकी पोलिंग पार्टी 1286 है प्रशिक्षण पूरा हो चुका है हैरिंगटन गंज के ब्लॉक के चुनाव को लेकर 14 अप्रैल को उनकी पार्टी रवाना होगी । जिसमें दूसरे कर्मचारी भी शामिल होंगे। मगर जिस तरह की स्थिति है ऐसे में काफी निराश है । उनकी सुनवाई फिलहाल नहीं हो रही है । देखना होगा की चुनाव की जिम्मेदारी देख रहे उच्च अधिकारी उनके हालात पर क्या फैसला लेते हैं।
मगर शशि प्रकाश तिवारी के हौसलों को भी दाद देनी होगी कि हाथ फैक्चर होने के बाद दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के चुनाव की जिम्मेदारी मिलने पर वे कितने उत्साहित हैं और अपने कर्तव्य का पालन यानी गांव की सरकार के चुनाव के लिए वेे उत्साहित है दूसरे कर्मचारियों के लिए भी वह किसी प्रेरणा के स्रोत से कम नहीं है मुश्किल है कितनी भी हो । मगर एक कर्मचारी अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए उत्साहित है।