उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा रद्द, 12वीं क्लास की परीक्षा को किया गया स्थगित

उत्तराखंड दसवीं क्लास की परीक्षा को किया गया रद्द,12वीं क्लास की परीक्षा स्थगित
By निरंजन सिंह
प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना के मरीजों की तादाद को देखते हुए सरकार ने उत्तराखंड बोर्ड दसवीं क्लास की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है जबकि 12वीं क्लास की परीक्षा स्थगित हो गई है ।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने जानकारी दी है कि दसवीं क्लास की परीक्षा को रद्द किया गया है । 12वीं क्लास की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। प्रदेश में भी लगातार कोविड-19 के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है ।जिसके चलते सरकार ने बोर्ड की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है।
फिलहाल आपको बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा 4 मई से शुरू होने जा रही थी जो 22 मई तक होनी थी हाईस्कूल की बोर्ड की परीक्षा में 148335 और दसवीं 12वीं क्लास की बोर्ड की परीक्षा में 122184 छात्रों को शामिल होना था। उत्तराखंड में 1347 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होनी थी।
जिस तरह से कोविड के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है उसके चलते सरकार ने बोर्ड की परीक्षा को लेकर फैसला किया । हाई स्कूल की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है जबकि 12वीं क्लास की परीक्षा को स्थगित किया गया है।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि छात्रों के भविष्य को लेकर सरकार पूरी गंभीरता के साथ में काम कर रही है जो भी संभव होगा वह किया जाएगा। केंद्र सरकार की गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है। ताकि किसी तरह से संक्रमण को फैलने से रोका जा सके । सबसे महत्वपूर्ण बात यही है कि बोर्ड की परीक्षा को लेकर अभिभावक और शिक्षक भी चिंता जता रहे थे कि जिस तरह से मरीजों की तादाद बढ़ रही है ऐसे में परीक्षा को कैसे कराया जा सकता है।
सरकार ने छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए फैसला किया है कि हाईस्कूल की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है जबकि 12वीं क्लास की परीक्षा को स्थगित किया गया है 1 जून के बाद सरकार विचार मंथन करेगी फिर इसमें क्या किया जा सकता है ?