अर्ध विक्षिप्त ने किया इलाज 13 वर्षीय दिव्यांग की हुई मौत
अर्ध विक्षिप्त ने किया इलाज 13 वर्षीय दिव्यांग की हुई मौत
By सुशील कुमार झा
हरिद्वार के लंढोरा क्षेत्र में एक अचंभित करने वाली घटना सामने आई है जिसमें अर्ध विक्षिप्त ने एक 13 साल के दिव्यांग का इलाज किया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । जबकि इलाज करने के आरोपी अर्ध विक्षिप्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
बताया जा रहा है कि खेमपुर निवासी दिलशाद का 12 साल के बेटे का इलाज एक अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति ने किया जिससे उसकी मौत हो गई। अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति नाबालिग के घर में आकर इलाज किया जिससे बच्चे की मौत हो गई । स्थानीय लोगों का कहना है की अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति पहले भी एक बच्चे को मारने की कोशिश कर चुका है । मगर लोगों के शोर मचाने की वजह से वह भागने में कामयाब हो गया था । पुलिस चौकी के प्रभारी नरेश कुमार गंगवार का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । बच्चे के परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी । पुलिस का कहना है कि अर्ध विक्षिप्त को मानसिक हॉस्पिटल भी भेजा जाएगा।
फिलहाल जिस तरह से यह घटना सामने आई है ऐसे में लोगों को झाड़-फूंक करने वाले व नीम हकीमों से सावधान रहने की जरूरत है। जिसे इलाज के नाम पर कोई खिलवाड़ ना कर सके। खास बात है कि पीड़ितों को प्रशिक्षित डॉक्टर से ही इलाज कराने की जरूरत है ।जिससे मरीज का सफल इलाज हो सके । नीम हकीम किसी मरीज का फायदा ना उठा सकें।
इस तरह की घटनाऐं देखने को मिलती हैं जिसमें अप्रशिक्षित या नीम हकीम से इलाज कराने की वजह से मरीजों की मौत हो जाती हैं ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत हैं लोगों को ऐसे नीम हकीमों से बच कर रहना होगा।