उत्तराखंड में जमकर हुई बर्फबारी ,अप्रैल में जनवरी का बना मौसम

उत्तराखंड में जमकर हुई बर्फबारी ,अप्रैल में जनवरी का बना मौसम
By सोहन सिंह
उत्तराखंड के मौसम के मिजाज ने एक बार फिर से करवट ली है। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे से बारिश के सिलसिला चल रहा है। साथ ही 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री हेमकुंड के साथ चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला चल रहा है।
बद्रीनाथ में कैसे हुई बर्फबारी देखने के लिए क्लिक करें
मौसम विभाग ने प्रदेश में अलर्ट जारी किया है जिससे मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश का सिलसिला देखने को मिला मिला है। साथ ही राजधानी देहरादून में भी हल्की बारिश का सिलसिला पिछले 24 घंटे से चल रहा है। जिसकी वजह से तापमान में भारी गिरावट आई है ।
मैदानी क्षेत्रों में भी मौसम का मिजाज जनवरी के मौसम के जैसे देखने को मिल रहा है। जहां औली जोशीमठ चमोली,बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री आराकोट जैसे इलाकों में बर्फबारी हुई है। कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड पड़ रही है। देहरादून में भी मौसम का मिजाज इस कदर बदला है कि लोगों को अपने ऊनी कपड़े पहनने के लिए मजबूर होना पड़ा है ।
फिलहाल मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इसी तरह से 2 दिन तक मौसम का मिजाज बना रहेगा। मगर अप्रैल के महीने में जिस तरह से बारिश बर्फबारी हुई है इससे सेब की फसल पर बुरा असर देखा जा रहा है क्योंकि प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में सेब की फसल होती है खासतौर से उत्तरकाशी और कुमाऊं के क्षेत्रों में बर्फबारी होने की वजह से सेब की फसल पर भी बुरा असर देखने को मिल रहा है।
तापमान में अचानक भारी गिरावट आने की वजह से लोगों की सेहत पर भी असर पड़ सकता है क्योंकि 2 दिन पहले जिस तरह से गर्मी पड़ रही थी ऐसे में अचानक तापमान में आधे से अधिक की गिरावट आई है। और लोगों को ठंडी का एहसास हो रहा है । फिलहाल कोविड-19 होने की वजह से प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बहुत कम है । मगर पर्यटक स्थलों पर कुछ चलहकदमी देखने को मिली है । नैनीताल, मसूरी ,रानीखेत ,रुद्रप्रयाग चोपता जैसे इलाकों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है।