21 से 45 साल वालों को मुफ्त में टीका लगाएगी तीरथ सिंह रावत सरकार, मई में शुरू होगा टीकाकरण का अभियान

18 से 45 साल के लोगों को मुफ्त में तीरथ सिंह रावत सरकार लगाएगी टीका, 50 लाख लोगों को टीका लगाने का रखा है लक्ष्य ,तकरीबन 400 करोड़ रुपए होंगे खर्च
By निरंजन सिंह
उत्तराखंड सरकार ने लिया बड़ा फैसला 21 से 45 साल वालों को मुफ्त में कोविड-19 की वैक्सीन लगाएंगी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में 21 से 45 साल वालों को मुफ्त में कोविड-19 की वैक्सीन लगाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई है। जिसमें टीकाकरण को लेकर डिटेल से चर्चा की गई।
उनका कहना है कि प्रदेश में 45 साल तक के लोगों को उत्तराखंड सरकार मुफ्त में टीका लगाएगी। खासतौर से 18 से 45 साल तक टीका लगाने का अभियान मई के पहले सप्ताह में शुरू किया जाएगा । उनका कहना है कि पूरा खर्चा प्रदेश सरकार उठाएगी। प्रदेश में तकरीबन 50 लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा। इस पर 400 करोड़ रुपए का खर्चा आ सकता है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान को सुनने के लिए क्लिक करें
उनका कहना है कि कोविद रोकथाम को लेकर प्रदेश सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है । जिससे कोरोना संक्रमण को फैलनेे से रोका जा सके । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य को लेकर प्रदेश सरकार गंभीरता के साथ काम कर रही है ।
प्रदेश में कोविड 19 के बढ़ रहे मरीजों की तादाद के चलते नए हॉस्पिटल का निर्माण भी किया जा रहा है । बेड भी बढ़ाए जा रहे हैं उनका कहना है कि सीएससी पीएससी लेवल पर डॉक्टर की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं । 345 ने डॉक्टर की भर्ती के आदेश दिए गए हैं ।
जिससे मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वर्चुअल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने बताया उत्तराखंड सरकार मई में शुरू होने वाले टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान चलाने जा रही है।
जिससे 18 से 45 साल वालों को टीका लग सके। प्रदेश सरकार ने टीकाकरण के अभियान को लेकर प्लान तैयार किया है । देशवासियों से टीकाकरण अभियान में शामिल होने की अपील भी की है । उनका कहना है कि सभी लोग सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें और कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में अपना सहयोग दें ।कोविद 19 गाइडलाइंस का पालन करें।