आज की कैबिनेट की बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला, शाम 4:00 बजे होगी कैबिनेट

आज की कैबिनेट की बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला शाम 4:00 बजे होगी कैबिनेट
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में आज शाम 4:00 बजे कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। जिसमें कई मसलों पर चर्चा की जाएगी। मगर सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ रहे मरीजों को लेकर है । जिस विषय पर कैबिनेट की बैठक में चर्चा होनी है। बताया जा रहा है कि आज की कैबिनेट की बैठक में प्रदेश सरकार बड़ा फैसला कर सकती है प्रदेश में कर्फ्यू के नियमों में बदलाव भी किया जा सकता है और कई जगह नए प्रतिबंध भी लगाए जा सकते हैं।
जिस तरह से प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की तादाद बढ़ रही है ऐसे में सरकार के सामने कई चुनौतियां भी खड़ी हो रही है। हाल में सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों को 28 अप्रैल तक बंद करने का फैसला किया है। वहीं राजधानी देहरादून के साथ प्रदेश के 5 शहरों में कर्फ्यू के समय को बदला गया है । साथ ही राजधानी देहरादून में 3 मई तक कर्फ्यू की अवधी को बढ़ा दिया गया है। जिस तरह से देहरादून ,हरिद्वार ,उधम सिंह नगर और नैनीताल में मरीजों की तादाद बढ़ रही है। ऐसे में प्रदेश सरकार कई और नियम के बारे में विचार मंथन कर रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में भी कोविड-19 के मरीजों की तादाद बढ़ रही है।
सरकार जहां स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने में लगी है वही लगातार बढ़ रहे मरीजों की तादाद बढ़ रही तादाद स्वास्थ्य विभाग के सामने एक नई चुनौती खड़ी कर रही है । आज शाम 5:00 बजे होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई मसलों पर चर्चा हो सकती है। लॉकडाउन कर्फ्यू और कई प्रतिबंध लगाने के बारे में भी विचार मंथन हो सकता है ।
सरकार बार-बार आम लोगों से कोविड 19 के नियमों का पालन करने की अपील कर रही है मगर सबसे बड़ी चुनौती यही है कि लगातार मरीजों की तादाद बढ़ रही है। आज की कैबिनेट की बैठक में 1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान के बारे में भी चर्चा होनी है क्योंकि 1 मई से देश में 18 साल से लेकर 45 साल तक की उम्र वालों को कोविड-19 लगाने का अभियान शुरू किया जा रहा है।