शादी के 27 साल बाद बिल गेट्स ने तलाक देने की घोषणा

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स ने सर शादी के 27 साल बाद तलाक देने की घोषणा
ब्यूरो रिपोर्ट
दुनिया के अमीरों की सूची में शुमार ,माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स ने तलाक देने की घोषणा की है । शादी के 27 साल बाद माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक ने तलाक देने की घोषणा की है। बिल गेट्स ने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि अब उनकी पत्नी मिलिंडा गेट्स और वे आगे दांपत्य जीवन के तौर पर नहीं रहेंगे ।जबकि गेट्स फाउंडेशन में दोनों काम करते रहेंगे
बिल गेट्स की मुलाकात मिलिंडा से साल 1987 में हुई थी जबकि उन्होंने मिलिंडा से 1994 में शादी की थी शादी के 27 साल बाद दोनों ने आपसी सहमति के आधार पर तलाक देने का फैसला किया है। उनके तीन बच्चे हैं जिनकी बेहतर परवरिश हुई है।
गेट्स फाउंडेशन दुनिया के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए काम करता है खासतौर से उनके स्वास्थ्य शिक्षा के दिशा में काम करने वाला संस्थान है। 50 बिलियन डॉलर की आर्थिक मदद से फाउंडेशन को तैयार किया गया है।
बताया जाता है कि हर साल तकरीबन पांच बिलियन डॉलर दुनिया के अलग-अलग देशों में खर्च किया जाता है। फिलहाल 27 साल तक शानदार दांपत्य जीवन गुजारने वाले गेट्स ने अब शादी के संबंधों को विच्छेद करने का फैसला किया है।
मिलिंडा गेट्स ने अपने नाम को भी बदल दिया है अब मिलिंडा फ्रेंच गेट लिखेंगी। जिस तरह से बिल गेट्स ने शादी के संबंध को समाप्त करने का फैसला किया है इसको लेकर उनके प्रशंसक हैरान हैं । मगर उन्होंने कहा है मिलिंडा फाउंडेशन में को चेयर की हैसियत से काम करती रहेंगी।
देश विदेश में फाउंडेशन को पहले की तरह से ही संचालित होता रहेगा। फिलहाल देखना होगा कि गेट्स फाउंडेशन अब किस तरह से काम करता है ? उन्होंने दुनिया के आर्थिक रूप से कमजोर देशों की हर संभव मदद की है। भारत से उनका विशेष लगाव रहा है समय-समय पर वे भारत के विजिट पर भी आते रहे हैं।