जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता ने पीडब्ल्यूडी को लिखा पत्र

जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता ने पीडब्ल्यूडी को लिखा पत्र
जानलेवा साबित हो रही है जर्जर सड़क
By प्रदीप शुक्ला
देवरिया अलावल : बग्गी रोड
मुजेहना क्षेत्र के करमडीह तेंदुआ मोहिनी सहित पचास से अधिक ग्राम पंचायत वासियों के आवागमन की सड़क खस्ताहाल है पांच वर्षों से मरम्मत की मांग हो रही हैं।
इन दिनों सड़क की हालत ऐसी है कि साइकिल, मोटर साइकिल चलना भी दुर्भर है बग्गी रोड बाज़ार के बीच से सड़क की मरम्मत विगत पांच वर्षों से नही कराई गयी है इसका खामियाजा जनता को अपनी जान जोखिम में डाल कर भुगतना पड़ रहा है ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग से क्षेत्र का एक व्यक्ति गिर कर घायल हो गया था इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी है।
आये दिन कोई ना कोई यहां गिर कर चोटिल होता है मगर प्रशासन इस सड़क की मरम्मत के बारे में कोई कार्यवाही करता दिखाई नही दे रहा है।
पंडित परसिया गाँव निवासी हाईकोर्ट के अधिवक्ता गणेश नाथ मिश्र ने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को पत्र लिख कर सड़क की मरम्मत कराये जाने की मांग की है। सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि आम लोगों का चलना भी दुर्भर है।
मगर पिछले 5 साल से स्थानीय लोग लगातार जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासन से भी सड़क की मरम्मत कराने की मांग कर रहे हैं। मगर कोई भी स्थानीय लोगों की सुध नहीं ले रहा है । जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है। आवागमन बाधित हो रहा है। लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर सड़क से गुजरने के लिए मजबूर हो रहे हैं। हमारे स्थानीय संवाददाता ने इस सड़क को लेकर भी स्थानीय लोगों से बातचीत की। लोगों का कहना है कि शासन प्रशासन से सड़क की मरम्मत को लेकर लगातार गुहार लगाई जा रही है मगर कोई भी सुध नहीं ले रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से सड़क की मरम्मत की अनदेखी हो रही है इससे स्थानीय लोग आक्रोशित हैं स्थानीय लोगों ने सरकार से तत्काल सड़क के मरम्मत की मांग की है।