उत्तराखंड में 30 सेकंड में एक व्यक्ति कोरोना से हुआ संक्रमित, 24 घंटे में 3626 मिले मरीज

उत्तराखंड में 30 सेकंड में एक व्यक्ति कोरोना से हुआ संक्रमित, 24 घंटे में 3626 मिले मरीज
By निरंजन सिंह
उत्तराखंड में 30 सेकेंड पर कोरोना से एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है । 24 घंटे में 3626 नए मरीज मिले हैं। फिलहाल प्रदेश में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की तादात में गिरावट आई है ।
मगर अभी भी कोरोना संक्रमण फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में 8731 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि 24 घंटे में 70 मरीजों की मृत्यु हुई है।
प्रदेश में 14996 मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है फिलहाल प्रदेश में 75.84 फीसदी रेेेट है।अब तक पूरे प्रदेश में 5600 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
फिलहाल किस तरह से कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ रही है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की दिशा में कदम उठा रहा है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार कदम उठा रहा है। उनका कहना है कि सीएचसी और पीएचसी लेवल के हॉस्पिटल में भी कोविड 19 की जांच कराने के लिए इंतजाम किया गया है ।
जिस तरह से मरीज मिल रहे हैं उसके मद्देनजर स्वास्थ्य अधिकारी लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की दिशा में कदम उठा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के अस्पतालों में विकसित करने के लिए काम कर रहा है डीजी हेल्थ डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा का कहना है कि प्रदेश में कोरोना के मरीजों की तादात में गिरावट आ रही है मगर अभी भी पूरी सावधानी बढ़ती जा रही है । उनका कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने की दिशा में काम किया जा रहा है आईसीयू ,ऑक्सीजन वार्ड को बेहतर किया जा रहा है ।
उनका कहना है कि कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं जिससे मरीजों को तत्काल इलाज मिल सकें। मगर जिस तरह से कोविड का दौर चल रहा है ऐसे में लोगों को अभी पूरी सावधनी बरतने की जरूरत है।