जसपुर वन प्रभाग में हाथी की हुई मौत का राज गहराया, आखिर कैसे हुई हाथी की मौत

जसपुर वन प्रभाग में हाथी की हुई मौत का राज गहराया आखिर कैसे हुई हाथी की मौत
दीपक चौहान जसपुर
जसपुर क्षेत्र के तराई पश्चिम वन प्रभाग में एक व्यस्क हाथी का शव मिला है जिसकी सूचना वन विभाग के सीनियर अधिकारियों को दी गई है। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंचकर मृतक हाथी की जांच शुरू की है। बताया जा रहा है कि फ़ाटो रेंज के वन की गश्त टीम गश्त कर रही थी। उस दौरान एक वयस्क हाथी का शव दिखाई दिया। जिसकी सूचना सीनियर अधिकारियों को दी गई।
फिलहाल प्रथम दृष्टा हाथी का टाइगर के साथ संघर्ष माना जा रहा है। मगर जब डॉक्टर्स हाथी के शक का पोस्टमार्टम करेंगे । इसके बाद ही हाथी के मौत का कारण पता चल सकेगा।मगर जिस तरह से वयस्क हाथी का शव मिला है उसको लेकर वन विभाग ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि जसपुर पश्चिम वन प्रभाग के साथ कालागढ़ आसपास के इलाकों में कई बार हाथी, चीता, हिरण के साथ कई अन्य जंगली जंतुओं के मरने की खबरें आती रहती है । वन विभाग के अधिकारी लगातार आसपास के क्षेत्रों में निरीक्षण भी करते हैं। गश्त दल वन के अलग-अलग इलाकों में गस्ती करता है। मगर जिस तरह से जंगली जंतुओं में संघर्ष की खबरें समय समय पर आती हैं ऐसे में वनों में भोजन के लिए जंगली जानवरों में संघर्ष बढ़ रहा है।
वन क्षेत्राधिकारी फ़ाटो रेंज के देवेंद्र सिंह रजवाड का कहना है कि जिस हाथी का शव बरामद हुआ है उसकी उम्र लगभग 8 साल बताई जा रही है मेडिकल की टीम को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वयस्क हाथी की मौत के कारण पता चल सकेगा । उनका कहना है कि लगातार अधिकारी कर्मचारी जंगली जानवरों की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं। और जंगली जानवरों के आपसी संघर्ष पर भी नजर रखी जा रही है।