चंद्र ग्रहण आज़ , इष्ट देव की करें आराधना, सुख समृद्धि व धन की होगी प्राप्ति

इष्ट देव की करें आराधना ,सुख समृद्धि व धन की होगी प्राप्ति
ब्यूरो रिपोर्ट
आज साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है बुद्ध पूर्णिमा आज है । आज दिन में 2:17 से 7:19 तक चंद्र ग्रहण रहेगा । जहां कई राशियों पर चंद्र ग्रहण का असर देखने को मिलेगा । वही मेष, वृष, मिथुन, सिंह जैसी राशियों के जातकों को लाभ प्राप्त हो सकता है।
ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक चंद्र ग्रहण का असर 41 दिन पहले और 41 दिन बाद तक होता है अर्थात जिन राशियों पर असर होगा भी वह 41 दिन के बाद समाप्त हो जाएगा । आज चंद्रग्रहण के मौके पर कई उपाय किए जा सकते हैं जिससे जांच चंद्रग्रहण का असर कम होगा ।वही लोगों को सुख समृद्धि और धन की प्राप्ति हो सकती है।
आज बुद्ध पूर्णिमा बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर स्नान करके आराधना की जा सकती है। तुलसी के पत्ते को डालकर स्नान करना लाभकारी माना गया है । स्नान के उपरांत अपने इष्ट देव की पूजा करना सबसे उपयुक्त माना गया है । आज भगवान श्री हरि नारायण की पूजा भी की जा सकती है। माता लक्ष्मी की भी पूजा करके सुख समृद्धि और धन की प्राप्ति की जा सकती है।
चंद्र ग्रहण के मौके पर मंत्र का जाप करना काफी लाभप्रद बताया गया है
ॐ सोम सोमाय नमः का मंत्र का जाप 108 बार करना काफी फलदाई माना गया है।
महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना भी लाभकारी माना गया हैं ।
ओम त्र्यंबकम यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम उर्वारुकमिव वंदना मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्
या ॐ हौं जूं स: ॐ भूर्भुव: स्व: ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्व: भुव: भू: ॐ स: जूं हौं ॐ
ग्रहण के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करना भी उपयुक्त माना गया है
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करना भी लाभकारी माना गया है।
चंद्र ग्रहण के दौरान मान्यताएं
चंद्र ग्रहण के उपरांत आटा चावल चीनी तेल आदि का दान देना लाभकारी माना जाता है ।ऐसी भी मान्यता है की नए ताले को मंदिर में दान करना चाहिए इससे धन प्राप्ति होती है एक नए ताले को आज खरीद कर चंद्रमा की रोशनी में रात भर रखने की मान्यता है और दूसरे दिन यानी 27 मई को ताले को किसी मंदिर में दान कर देना चाहिए।
आज खीर का भोग लगाने का भी प्रावधान है आज खीर का भोग श्री हरि भगवान विष्णु को लगा कर खाना चाहिए। इससे साल भर सुख शांति समृद्धि और धन की प्राप्ति की मान्यता है
जिस कन्या की शादी का सहयोग ना बन रहा हो उसे आज स्नान के पानी में हल्दी और ₹5 का सिक्का डालकर स्नान करना चाहिए इससे जल्द से जल्द शादी का शुभ मुहूर्त बन जाता है।
आज के दिन ₹5 के सिक्के को गंगाजल और दूध से स्नान कराने के बाद पूजा स्थल पर रखने से घर में धन की प्राप्ति होती है।
फिलहाल आपको बता दें की धार्मिक ग्रंथों में इस बात का उल्लेख किया गया है यहां तक कि भगवान श्री कृष्ण ने श्रीमद्गीता में भी कहा है कि किसी भी पूजा ,यज्ञ ,दान का लाभ तब मिलता है जब वह पूरी श्रद्धा, विश्वास और सच्चे मन से किया जाए ऐसे में धार्मिक मान्यताएं या मंत्रों का लाभ तभी जातक को मिल सकता है जब विधि विधान के साथ मंत्र का जाप किया जाए।
आपको बता दें कि आज चंद्रमा सात फ़ीसदी बड़ा और 16 फ़ीसदी अधिक चमकीला दिखाई देगा फिलहाल साउथ एशिया 24 * 7 किसी भी मान्यता को सटीक साबित होने का दावा नहीं करता है।