पुलवामा हमले में शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नितिका ढौंडियाल ने सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर संभाली कमान

पुलवामा हमले में शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी निकिता ढौंडियाल ने सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कमान संभाली ।
ब्यूरो रिपोर्ट
18 फरवरी 2019 पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन के दौरान आतंकी मुठभेड़ में मेजर विभूति ढौंडियाल शहीद हो गए थे । उनकी पत्नी ने आज सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कमान संभाल कर इतिहास रचा है। दरअसल अप्रैल 2018 को शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की शादी हुई थी शादी की सालगिरह के 1 महीने पहले ही आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे ।
पुलवामा सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद सेना ने शिद्दत के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया था मेजर विभूति ढौंडियाल सर्च ऑपरेशन टीम की अगुवाई कर रहे थे टीम ने कई आतंकियों को ढेर कर दिया मगर आतंकियों की मुठभेड़ में मेजर विभूति ढौंडियाल शहीद हो गए थे।
शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी ने सेना में जाने का निश्चय किया वुमन स्पेशल एंट्री स्कीम की परीक्षा दी और 2020 में परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। फिलहाल पूरी ट्रेनिंग लेने के बाद आज उन्होंने सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर जॉइनिंग ली।
नितिका नोएडा के एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती थी उन्होंने नौकरी को छोड़कर सेना में जाने का फैसला किया । आज उन्होंने सेना की वर्दी पहन कर इतिहास रचा है। उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है
देश की आन, बान, शान के लिए सेना के जवान हमेशा अपना सर्वोच्च बलिदान देते रहे हैं। जिस तरह से नितिका ने सेना की वर्दी पहनकर लेफ्टिनेंट के पद पर की कमान संभाली है यह युवाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है।
राजधानी देहरादून में में शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल का परिवार रहता है । जिस तरह से शहीद मेजर ने पुलवामा में आतंकियों को ढेर किया था उनका सर्वोच्च बलिदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा भारतीय सेना का गौरवशाली इतिहास देश की आन बान शान के लिए हमेशा याद किया जाता रहा है ।