यूपी के जेलों से बाहर नहीं निकलना चाहते है कैदी, पैरोल लेने से कैदियों ने किया इनकार

यूपी की जेलों में बंद कैदियों ने पैरोल लेने से इनकार कर दिया है। जेल में ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे कैदी
ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ
कोविड 19 के संक्रमण के चलते हाई कोर्ट के दिशा निर्देश पर एक हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है जिससे क़ैदियों को पैरोल पर रिहा किया जा रहा है। मगर सबसे हैरान करने वाला मामला यूपी की जेलों से आया है। जहां उत्तर प्रदेश के 9 जेलों से 21 क़ैदियों ने पैरोल लेने से इनकार कर दिया है। वे जेल से बाहर निकलना नहीं चाहते हैं ।
आनंद कुमार आई जी जेल का कहना है कि हाइकोर्ट के आदेश पर गठित हाई पावर कमेटी के दिशा निर्देश में अभी तक 2152 कैदियों को पैरोल पर रिहा किया गया है। कोर्ट के दिशा निर्देश के मुताबिक कोविड 19 संक्रमण के मद्देनजर कैदियों को पैरोल पर छोड़ा जा रहा है मगर उनका कहना है कि 9 जेलों में 21 कैदियों ने पैरोल लेने से इनकार कर दिया है सबसे हैरान करने वाली बात सामने आई है।
आईजी जेल के मुताबिक कैदियों का कहना है कि उनकी सजा 4 से 5 महीने में पूरी होने वाली है ऐसे में अब वे पैरोल पर बाहर नहीं जाना चाहते है। कुछ कैदियों का कहना है कि कोविड-19 के दौरान कई तरह की दिक्कतें सामने आती हैं बेरोजगारी का भी मसला है ऐसे में पैरोल पर आने पर उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । जेल में उनकी सेहत का बेहतर तरीके से ध्यान दिया जा रहा है । कुछ कैदियों ने सुरक्षा के चलते पैरोल लेने से इनकार कर दिया है।
फिलहाल जेल प्रशासन लगातार हाई पावर कमेटी के दिशा निर्देश पर काम कर रहा है कैदियों को पैरोल पर रिहा किया जा रहा है । जिस तरह से कैदियों ने जेल के बाहर आने से इनकार किया है उसको लेकर भी कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। चाहे वह सुरक्षा का मामला हो या फिर कैदियों को बेरोजगारी का डर सता रहा है ।अब जेल प्रशासन पूरी तरह से कोविड-19 के मानकों का पालन कर रहा है।