कोविड-19 में माता-पिता या एक सदस्य को खोने वाले बच्चों को ₹5000 की हर महीने मिलेगी मदद, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव

कोविड-19 में माता-पिता या एक सदस्य को खोने वाले बच्चों को ₹5000 की हर महीने मिलेगी मदद
ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा कदम उठाते हुए माता-पिता या 1 सदस्य की मृत्यु होने वाले के आश्रित बच्चों को 5000 रुपए हर महीने देने का फैसला किया है। बाल विकास विभाग बाल स्वालंबन योजना के तहत ऐसे बच्चों को ₹5000 हर महीने देगा। सरकार जल्द ही योजना को शुरू करने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लेकर आएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रदेश में कोविड-19 की स्थितियों का अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे हैं ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक आश्रित बच्चों को ₹5000 हर महीने देने का फैसला किया है। सरकार ने बाल विकास विभाग को ऐसे बच्चों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं ताकि बच्चों के पालन पोषण और उनके जरूरी काम में किसी तरह की अड़चन ना आए ।
कोविड के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार लगातार आम लोगों से लेकर छोटे मझोले कारोबार करने वालों को हर संभव मदद दी है । पहले लॉकडाउन के दौरान भी सरकार ने जहां रेडी ठेली वालों को आर्थिक मदद दी थी वही राशन कार्ड धारकों को भी 3 महीने का एडवांस में राशन उपलब्ध कराया था । मगर जिस तरह से प्रदेश सरकार ने मासूम बच्चों के आर्थिक विकास को लेकर कदम उठाया है। यकीनन यह प्रशंसनीय कदम है।
सरकार का कहना है कि इससे मासूम बच्चों के विकास पर किसी तरह का कोई अवरोध उत्पन्न नहीं होने दिया जाएगा। हर संभव उनकी मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में प्रदेश के 18 मंडलों का ताबड़तोड़ भ्रमण किया। अधिकारियों से कोविड की स्थिति का फीडबैक लिया ।
सरकार ने फिलहाल यह बड़ा कदम उठाया है जिस तरह से सरकार काम कर रही है ऐसे में मासूम बच्चों को अब हर महीने ₹5000 की आर्थिक मदद मिलेगी सरकार का मानना है कि इससे बच्चों के शारीरिक मानसिक विकास में किसी तरह की कोई अड़चन नहीं आएगी । उनके आश्रित मासूम बच्चों का सही तरह से पालन पोषण कर सकेंगे सरकार का कहना है कि लगातार कोविड 19 की रोकथाम के लिए कदम उठाया जा रहा है आने वाले दिनों में सरकार और कई तरह के रियायत के कदम उठा सकती है।