CM तीरथ सिंह रावत 31 मई को करेंगे टिहरी का भ्रमण

CM तीरथ सिंह रावत 31 मई को करेंगे टिहरी का भ्रमण
By सोहन सिंह
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के 21 मई को गढ़वाल मंडल के टिहरी जिले के भ्रमण पर जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सुबह 10:30 बजे देहरादून के जीटीसी हेलीपैड से बल बैराडी टिहरी के लिए रवाना होंगे । 11:00 बजे भागीरथीपुरम में मुख्यमंत्री कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करेंगे ।
11:30 बजे देवप्रयाग में कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण का कार्यक्रम प्रस्तावित है 11:45 से 1:15 तक मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे । अधिकारियों से कोविड की तैयारियों की चर्चा करेंगे ।
2:30 बजे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी के आवास पर जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। हाल में भाजपा जिला अध्यक्ष के माता पिता का निधन हो गया है । मुख्यमंत्री शोक संतप्त परिवार से मुलाकात करेंगे । 3:45 बजे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत उप जिला हॉस्पिटल नरेंद्र नगर का निरीक्षण करेंगे इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी और डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे। 4:20 पर मुख्यमंत्री के देहरादून वापस लौटने का कार्यक्रम है शाम को मुख्यमंत्री सचिवालय में शासकीय कार्य का निस्तारण करेंगे।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत लगातार प्रदेश के अलग-अलग जिलों का भ्रमण कर रहे हैं साथ ही अधिकारियों से कोविड 19 की स्थिति को लेकर फीडबैक भी ले रहे हैं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि वे लगातार जिलों में जाकर योजनाओं की जांच समीक्षा कर रहे है। वहीं कोविड-19 तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर की सुरक्षा को लेकर अस्पतालों को मजबूत कर रही हैं । सरकार का कहना है कि आने वाले दिनों में सभी सरकारी अस्पतालों में व्यापक इंतजाम किया जाएगा सभी तरह के इलाज की व्यवस्था की जाएगी ताकि मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज हो सके। सरकार जिस तरह से कोविड 19 के तीसरी लहर की संभावना बताई जा रही है उसके मद्देनजर ऑक्सीजन का व्यापक व्यवस्था अस्पतालों में बढ़ाने का भी प्लान तैयार किया है।