लखनऊ में पुलिस पर हमले का वीडियो वायरल, दुकान बंद कराने गई पुलिस पर कातिलाना हमला, 2 पुलिस जवान घायल

लखनऊ दुकान बंद कराने गई पुलिस पर कातिलाना हमला, 2 पुलिस जवान घायल
ब्यूरो रिपोर्ट
राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके के कामता पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस दुकान को बंद कराने गई दुकानदार ने कातिलाना हमला बोल दिया। जिसमें 2 जवान घायल हो गए हमले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है ।जिसमें दुकानदार पुलिस जवानों पर हमला करते नजर आ रहे हैं बताया जा रहा है कि एक दुकान के सामने एक सब्जी का ठेला खड़ा था जिसको लेकर हमला हुआ है।
कोविड 19 गाइडलाइंस के मुताबिक पुलिस जवान दुकान को बंद कराने गए थे । मगर अचानक दुकानदारों ने पुलिस जवानों पर हमला बोल दिया । जिसमें 2 पुलिस जवान घायल हो गए हैं। पुलिस जवानों ने पूरे मामले की जानकारी सीनियर अधिकारियों को दी जिसके तहत दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हमला करने वाले दुकानदार की तलाश शुरू कर दी गई है।
प्रदेश सरकार ने कोविड 19 में दुकान खोलने की गाइडलाइंस जारी की है। मगर जिस तरह से दुकानें खुल रही है इससे नियमों का उल्लंघन हो रहा था जिसके चलते पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने दुकान को बंद कराने की कोशिश की। जब तक पुलिस जवानकुछ समझ पाते इसके पहले दुकानदार के साथ कई लोगों ने हमला बोल दिया ।
प्रदेश सरकार ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जिसके तहत पुलिस प्रशासन काम कर रहा है मगर कुछ शरारती तत्व निमयों का उल्लंघन कर रहे है
मगर कई शिकायतें मिल रही हैं कि दुकानदार नियमों की अनदेखी कर रहे हैं जिससे पुलिस प्रशासन के सामने खड़ी हो रही है मगर सरकार का कहना है कि यूपी सरकार ने दुकानों की नई गाइडलाइंस जारी की है शनिवार और रविवार को सप्ताहिक बरकरार रहेगी। फिलहाल देखना होगा कि पुलिस जवानों पर हमला करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कितनी सख्त कार्रवाई की जाती है? मगर जिस तरह से वीडियो वायरल हो रहा है सऊदी से 24 * 7 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।