योगी कैबिनेट ने लिया फैसला, चुनाव ड्यूटी में मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को मिलेगा 30 लाख

योगी कैबिनेट ने लिया फैसला, चुनाव ड्यूटी में मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को मिलेगा 30 लाख
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई । जिसमें 7 प्रस्ताव पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई है । आज की कैबिनेट की बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है पिछले दिनों हुए पंचायत चुनाव में मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को ₹30 लाख की आर्थिक मदद देने का फैसला किया है ।
चुनाव के दौरान कर्मचारियों की मृत्यु होने के बाद सामने आई थी। जिसको लेकर कई कर्मचारी संगठनों ने सरकार से आर्थिक सहायता देने की मांग की थी। शिक्षक संघ के व शिक्षामित्र संगठन ने भी सरकार से मुआवजे की मांग की थी । जिसके मद्देनजर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है । कैबिनेट की बैठक में मृतक आश्रितों को ₹30 की आर्थिक मदद देने का फैसला किया है ।
साथ ही चुनाव ड्यूटी को 1 महीने की ड्यूटी मानी जाएगी इसी तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में अनाथ हुए बच्चों के लिए भी ₹4000 हर महीने आर्थिक मदद देने का फैसला किया गया है कोविड 19 के दौरान जिन बच्चों के माता-पिता या दोनों में से एक सदस्य की मृत्यु हुई हैं उन बच्चों को ₹4000 की आर्थिक मदद दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने अनाथ लड़कियों की शादी के लिए ₹100000 की आर्थिक मदद देने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगाई है। कक्षा 9 से व्यवसायिक पाठ्यक्रम पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को टेबलेट भी देने का फैसला लिया गया है। मेरठ में शूटिंग रेंज और लखनऊ में वेलोड्रोम बनाने का फैसला लिया गया है । बुंदेलखंड एक्सप्रेस के लिए खनन क्षेत्र को भी आरक्षित किया जाएगा ।एसजीपीजीआई में डायबिटीज सेंटर खोलने के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार जहां प्रदेश के सभी मंडलों का दौरा करके कोविड-19 की स्थिति का जायजा लिया है ।