साइड ना मिलने से भड़के शिक्षक ने ड्राइबर से की मारपीट

साइड ना मिलने से भड़के शिक्षक ने ड्राइबर से की मारपीट
By प्रदीप शुक्ला
धानेपुर : गोंडा
क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय बी.एच.डी इंटर कालेज के एक शिक्षक अथवा उनके ड्राइबर का पारा खाद बीज लदे वाहन से साइड ना मिलने की वजह से इतना चढ़ गया । वाहन चालक प्रमोद कुमार शुक्ला की पिटाई कर दी।
भैया हरिभान दत्त इंटर कालेज में लेक्चरार के पद पर शिक्षक इंद्र जीत सिंह तैनात हैं जो अपनी क्रेटा गाड़ी वाहन संख्या UP 32 HZ 3471 से विद्यालय जाने वाली सड़क से वापिस जा रहे थे । दूसरी दिशा से खाद और बीज से लदी गाड़ी ले कर प्रमोद आ रहा था रास्ते में पुलिया के पास पहुंचते ही उन्होंने शिक्षक की गाडी को रुकने के लिए डिपर दिया लेकिन लग्जरी वाहन होने के गुरुर में उन्होंने लोडिंग वाहन को पास देना मुनासिब नही समझा और गाड़ी रोक कर खाद बीज लदे वाहन के ड्राइबर प्रमोद कुमार से गाली गलौज करते हुए गाडी से उतार कर लात घूंसों से उनकी पिटाई कर दी गयी। घटना में खाद बीज वाहन चालक को काफी चोटें आईं है। पीड़ित ने घटना क्रम की लिखित तहरीर थाने पर दे कर एक शिक्षक अथवा उनके ड्राइबर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
थाना अध्यक्ष संजय कुमार तोमर ने बताया कि तहरीर मिली है शिक्षक अथवा उनके ड्राइबर को बुला कर पूछताछ और कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल जिस तरह का वाकया देखने को मिला है इसको लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा है कि एक शिक्षक जो समाज को दिशा देने का काम करते हैं नौनिहालों को के भविष्य व उनके सर्वांगीण विकास की शिक्षा देते हैं अगर इस तरह से शिक्षक रेज ड्राइविंग करेंगे तो उसका नतीजा क्या होगा ? फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है आरोपी के खिलाफ जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।