दूल्हा का हाथ पकड कर दुल्हन ने रिवाल्वर से की फायरिंग, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जय माला के पहले की फायरिंग

दूल्हा का हाथ पकड कर दुल्हन ने रिवाल्वर से की फायरिंग, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जय माला के पहले की फायरिंग
ब्यूरो रिपोर्ट
यूपी के प्रतापगढ़ जिले में एक दुल्हन के जयमाला के पहले हर्ष फायरिंग करना महंगा पड़ गया सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। दुल्हन के साथ उसके पिता और चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही रिवाल्वर के लाइसेंस को निरस्त करने की संस्तुति की गई है ।
बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ के जेठवारा गांव के लक्ष्मण का पुरवा इलाके में 30 मई को शादी हो रही थी जब दुल्हन स्टेज पर आती है तो एक हाथ में दूल्हे का हाथ पकड़ती है और दूसरे हाथ से रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग करती है वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हर्ष फायरिंग से रिवाल्वर से तेज आवाज आती है और धुआं निकलता है वीडियो में हर्ष फायरिंग के दौरान लोग सीटियां बजाते सुने जा सकते हैं।
तालियों की गड़गड़ाहट होती है यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाई है । दुल्हन के साथ उसके पिता और चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही रिवाल्वर को निरस्त करने की संस्तुति दी गई है।
फिलहाल शादी ब्याह और अन्य समारोह में हर्ष फायरिंग करने पर सरकार पहले से ही रोक लगा चुकी है। ऐसे में हर्ष फायरिंग करना कानून के खिलाफ है। जबकि उत्तर प्रदेश के साथ कई और राज्यों में हर्ष फायरिंग के मौके पर हर साल कई लोगों की मौत की भी खबरें आती है। ऐसे में जिस तरह से हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है ऐसे में पुलिस प्रशासन शख़्त नजर आ रहा है ।
देखना होगा कि इस पूरे मामले में आखिर प्रशासन क्या कदम उठाता है मगर दुल्हन ने हर्ष फायरिंग करके खुद के साथ अपने पिता और चाचा के लिए एक मुसीबत खड़ी कर दी है। फिलहाल सोशल मीडिया में वायरल हो रही है वीडियो की साउथ एशिया 24 * 7 पुष्टि नहीं करता।