CBSE क्लास 12वीं की परीक्षा रद्द, बिना इम्तिहान के पास होंगे छात्र, पीएम मोदी का फैसला

CBSE 12वीं क्लास की परीक्षा रद्द, बिना इम्तिहान के पास होंगे छात्र, कोविड-19 शिक्षा का स्वरूप
ब्यूरो रिपोर्ट[
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई हाई पावर की कमेटी में सीबीएसई 12वीं क्लास की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया गया है। सरकार पहले ही सीबीएसई के दसवीं क्लास की परीक्षा को रद्द कर चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी कि कोविड-19 की महामारी के चलते सीबीएसई 12वीं क्लास की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया गया है।
दरअसल हाई स्कूल की परीक्षा रद्द होने के बाद छात्र अभिभावक और तमाम राजनीतिक दल इस बात की मांग कर रहे थे कि सीबीएसई 12वीं क्लास की परीक्षा को भी रद्द किया जाना चाहिए सरकार ने पहले 12वीं क्लास की परीक्षा को स्थगित किया था मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि परीक्षा रद्द कर दी गई है यानी परीक्षा नहीं होगी ।
कोविड 19 की जिस तरह से तमाम चुनौतियां सामने आई है इसके चलते सरकार ने फिलहाल परीक्षा को ना कराने का फैसला किया है । प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य सर्वोपरि है ।
अब मूल्यांकन की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। जिस तरह से कोविड-19 की तीसरी रहे की संभावना बताई जा रही है उसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। 23 मई को एक बैठक हुई थी जिसमें जिसमें सीबीएसई परीक्षा को लेकर चर्चा की गई थी केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कई राज्यों के शिक्षा मंत्रियों व मंत्रियों के साथ में विचार विमर्श किया था कि परीक्षा को किस तरह से कराया जा सकता है परीक्षा का स्वरूप क्या होगा ज्यादातर मंत्रियों ने परीक्षा ना कराने की बात कही थी। जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह फैसला किया कि अब परीक्षा को नहीं कराया जाएगा । छात्र छात्राएं भी परीक्षा को लेकर तनाव में थे मगर केंद्र सरकार ने छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को देखते हुए बड़ा फैसला किया है। सीबीएसई 12वीं क्लास की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।