उत्तराखंड 12वीं क्लास की परीक्षा रद्द सीबीएसई की तर्ज पर जारी होगा रिजल्ट

उत्तराखंड 12वीं क्लास की परीक्षा रद्द ,सीबीएसई की तर्ज पर जारी होगा रिजल्ट
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड 12 वीं क्लास की परीक्षा को प्रदेश सरकार ने रद्द कर दिया है। सीबीएसई की तर्ज पर मूल्यांकन किया जाएगा। बाद में सरकार रिजल्ट को जारी करेंगी। 12वीं क्लास की परीक्षा में फिलहाल किसी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की काफी देर तक विचार-विमर्श के बाद प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है ।
हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया गया था। इसके बाद राज्य सरकार ने भी परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया । शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि सभी पहलुओं पर विचार किया गया है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट जारी किया जाए ।सरकार पहले ही हाई स्कूल की परीक्षा को रद्द कर चुकी है ।
अब 12वीं क्लास की परीक्षा को रद्द किया गया है शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि जिस तरह से सीबीएससी बोर्ड ने मूल्यांकन का आधार बनाया जा रहा है उसी तरह से प्रदेश सरकार भी मूल्यांकन का आधार बनाएगी। किसी भी छात्र को फेल नहीं किया। जाएगा।
छात्रों के भविष्य को देखते हुए प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है उनका कहना है कि कोविड-19 की महामारी के चलते सरकार ने परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है जिस तरह से केंद्र सरकार गाइडलाइंस जारी कर रही है उसका भी अवलोकन किया जा रहा है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड हाई स्कूल की परीक्षा में 148000 छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था इसी तरह से 12वीं क्लास की परीक्षा में 122000 छात्र-छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए सरकार अब रिजल्ट जारी करने के बारे में विचार मंथन कर रही है।